img-fluid

425 भूखंडों के मल्टी प्रोडक्ट झोन के साथ 50 एकड़ का महिला उद्यमी पार्क

November 03, 2022

पीथमपुर सेक्टर-7 के 550 करोड़ के विकास कार्यों का कल शिवराज करेंगे भूमिपूजन, सेक्टर-5 और 6 के सारे भूखंड उद्यमियों को हो गए आवंटित

इंदौर। पीथमपुर सेक्टर-7 में जो नई स्मार्ट इंडस्ट्रीयल टाउनशिप दो हजार एकड़ पर विकसित की जा रही है उसके लिए होने वाले 550 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) करेंगे। इस इंडस्ट्रीयल टाउनशिप (Industrial Township) में 425 छोटे-बड़े भूखंड आने वाले उद्योगों को आबंटित किए जाएंगे। अभी सेक्टर 5 और 6 के सारे भूखंड उद्योगों को आबंटित हो चुके हैं, जिसके चलते यह नया सेक्टर विकसित किया जा रहा है। उसी के एक हिस्से में पहला महिला उद्यमी पार्क भी 50 एकड़ पर एमपीएसआईडीसी विकसित करेगा, जहां पर महिला उद्यमियों को ही फैक्ट्री लगाने के लिए भूखंडों का आबंटन किया जाएगा। सेक्टर-7 में 10 से 12 हजार करोड़ तक का निवेश आने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि किसानों ने जमीन अधिग्रहण का विरोध भी शुरू कर दिया है।


अभी स्थापना दिवस के आयोजन इंदौर सहित प्रदेशभर में चल रहे हैं। इसी के तहत पीथमपुर में भी राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और इंदौर-उज्जैन संभाग के सभी जिलों द्वारा एक जिला-एक उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही महिला उद्यमी पार्क और मल्टी प्रोडक्ट झोन का भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। एमपीएसआईडीसी द्वारा यह सेक्टर-7 नई स्मार्ट इंडस्ट्रीयल टाउनशिप के नाम से विकसित किया जा रहा है। कार्यकारी निदेशक रोहन सक्सेना के मुताबिक बड़े आकार के भूखंड 25 एकड़ तक, उसके बाद 12 और 5 तथा दो-ढाई एकड़ के भी रहेंगे। इसके अलावा लघु, सुक्ष्म, मध्यम औद्योगिक इकाइयों के लिए भी 10-20 हजार स्क्वेयर फीट के भूखंडों का प्रावधान किया जाएगा। इसमें बड़े आकार के 25, मध्यम आकार के 100 और छोटे आकार के 300, इस तरह 425 भूखंडों को विकसित करेंगे और 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने के साथ 10 से 12 हजार करोड़ रुपए तक का निवेश भी आएगा। लगभग दो हजार एकड़ पर यह इंडस्ट्रीयल टाउनशिप विकसित होगी, जिसके विकास कार्यों पर 550 करोड़ रुपए की राशि खर्च होना है। कल विकास कार्यों का भूमिपूजन होना ही है। वहीं साथ में 50 एकड़ के हिस्से में महिला उद्यमी पार्क भी बनाया जाएगा। पिछले दिनों ही फिक्की फ्लो ने इंदौर-भोपाल में इस तरह के महिला औद्योगिक पार्क स्थापित करने के लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए थे। इन महिला उद्यमी पार्कों में महिलाओं को ही उद्योग लगाने के लिए भूखंडों का आबंटन करेंगे और साथ ही अन्य रियायतें भी मिलेगी।

Share:

पाटनीपुरा मुख्य मार्ग पर बैकलाइनों में कब्जा कर बना लीं दुकानें, आज हटाएंगे

Thu Nov 3 , 2022
बैकलाइनें चौक हुईं तो निगम की टीम को आई परेशानी, खुली मामले की पोल इंदौर। पाटनीपुरा से भमोरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर बैकलाइन में कब्जा कर आठ से दस दुकानें बना ली गईं और जब ड्रेनेज लाइनें चौक हुर्इं तो सफाई के लिए पहुंची टीम को तमाम परेशानी का सामना करना पड़ा। निगम अफसरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved