बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में जाह्नवी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर स्पॉट किया गया। जहां उन्होंने व्हाइट लुक में मीडिया को जमकर पोज दिए।
जाह्नवी (Jhanvi Kapoor)की इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने व्हाइट कलर का सलवार कमीज पहना है। साथ ही व्हाइट दुपट्टा भी कैरी किया है। साथ ही उन्होंने कानों में झुमके पहने हैं और मिनिमल मेकअप किया हुआ है। अपने इस ऑल व्हाइट लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है। फैंस को जाह्नवी का ये सिंपल लुक काफी पसंद आ रहा है और वे उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
फिल्म मिली की बात करें तो जाह्नवी के लिए यह फिल्म अभी तक की सभी फिल्मों में बेहद खास है। खास इसलिए क्योंकि मिली को जाह्नवी के पापा यानी बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में जाह्नवी के किरदार का नाम होगा मिली डोंडियाल। मिली एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन मुथूकुची जेवियर ने किया है, जबकि स्क्रीन प्ले रितेश शाह का है। जाह्नवी कपूर के अलावा फिल्म में मनोज पाहवा और एक्टर विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल भी लीड रोल में होंगे। मनोज मिली के पिता तो सनी कौशल मिली के बॉयफ्रेंड का रोल करेंगे। यह फिल्म 4 नवंबर को बड़े पर्दे रिलीज होने के लिए तैयार है। मिली के अलावा जाह्नवी कपूर मिस्टर एंड मिसेज माही और बवाल जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
जाह्नवी कपूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी हैं। उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। आखिरी बार उन्हें फिल्म गुड लक जेरी में देखा गया था और उससे पहले वह फिल्म रूही में नजर आई थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved