नई दिल्ली। कतर में 20 नवंबर से फुटबॉल वर्ल्ड कप (football world cup) का आगाज होना है। यह टूर्नामेंट 18 दिसंबर तक चलेगा। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। पहली बार वर्ल्ड कप नवंबर-दिसंबर के महीने में खेला जाएगा। अभी तक वर्ल्ड कप (World Cup ) जून-जुलाई में होता था। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 60 हजार की दर्शक क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम (Al Bayt Stadium) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट (Tournament) के मैच आठ मैदानों पर खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 80 हजार दर्शक क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में होगा। मिडिल ईस्ट में होने वाला यह पहला वर्ल्ड कप होगा। आइए आठ मैदानों के बारे में जानते हैं…
लुसैल स्टेडियम
दोहा में लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) कतर वर्ल्ड कप में आकर्षण का केंद्र होगा। यह वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। गर्मी से निपटने के लिए यहां खास कूलिंग सिस्टम लगाए हैं। वह स्टेडियम के अंदर तापमान को नियंत्रण में रखेगा। यहीं पर वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। इसका निर्माण 2017 में शुरू हुआ था और 2021 में यह बनकर तय हुआ था। इसकी दर्शक क्षमता 80 हजार है।
अल बायत स्टेडियम
अल बायत स्टेडियम (Al Bayt Stadium) में उद्घाटन मैच और उद्घाटन समारोह होगा। यह वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसे खाड़ी क्षेत्र में खानाबदोश लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले तंबू की तरह बनाया गया था। सात साल के निर्माण के बाद फीफा अरब कप के लिए 30 नवंबर 2021 को इस स्टेडियम को खोला गया था। वर्ल्ड कप में यह नौ मैचों की मेजबानी करेगा। इनमें तीन नॉक आउट मैच शामिल हैं। इसकी दर्शक क्षमता 60 हजार है।
एजुकेशन सिटी स्टेडियम
यह स्टेडियम 15 जून, 2020 को खोला गया था। एजुकेशन सिटी स्टेडियम (Education City Stadium) को दुनिया के सबसे पर्यावरण के अनुकूल स्टेडियमों में से एक माना जाता है। यह कतर के शैक्षणिक संस्थानों से घिरा हुआ है, जो टूर्नामेंट बंद होने के बाद भी स्टेडियम का उपयोग करना जारी रखेंगे। इसकी दर्शक क्षमता 45,320 है।
स्टेडियम 974
स्टेडियम 974 नाम स्टेडियम के निर्माण में इस्तेमाल किए गए शिपिंग कंटेनरों की संख्या और देश के अंतरराष्ट्रीय डायलिंग कोड (international dialing code) को ध्यान में रखते हुए रखा गया है। इसका निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था और पिछले साल पूरा हुआ। वर्ल्ड कप के बाद स्टेडियम को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा।
खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम 1976 में बनाया गया था। इसका नवीनीकरण 2017 में पूरा हुआ। यह दोहा स्पोर्ट्स सिटी कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है। इसका नाम कतर के पूर्व अमीर खलीफा बिन हमद अल थानी के नाम पर रखा गया है। यह राष्ट्रीय टीम का होम ग्राउंड है।
अहमद बिन अली स्टेडियम
अल-रेयान में अहमद बिन अली स्टेडियम का निर्माण 2003 में हुआ था। इसकी दर्शक क्षमता 44,740 है। यहां पर अमेरिका, वेल्स, बेल्जियम, कनाडा, ईरान, जापान, कोस्टा रिका, इंग्लैंड और क्रोएशिया (Japan, Costa Rica, England and Croatia) की टीमें ग्रुप राउंड में अपना मैच खेलेंगी।
अल थुमामा स्टेडियम
इस स्टेडियम का उद्घाटन 22 अक्तूबर 2021 को किया गया था। अल थुमामा स्टेडियम का उपयोग वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल तक किया जाएगा। कतरी वास्तुकार इब्राहिम एम जैदाह ने मध्य पूर्व में पुरुषों और लड़कों द्वारा पहने जाने वाले पारंपरिक तकियाह हेडकैप से प्रेरणा लेकर मैदान को डिजाइन किया। इसकी दर्शक क्षमता 40 हजार है।
अल जानौब स्टेडियम
ब्रिटिश-इराकी वास्तुकार जाहा हदीद द्वारा स्टेडियम का डिजाइन किया गया है। यह पारंपरिक मोती मछली पकड़ने वाली नौकाओं के पतवारों से प्रेरित था। इसकी दर्शक क्षमता 40 हजार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved