img-fluid

300 मीटर के बचे आरई-2 के लिए प्राधिकरण लाएगा नई योजना

November 02, 2022

  • भोपाल में हुई मीटिंग, वर्तमान टीपीएस-9 में नहीं करेंगे कोई छेड़छाड़, वरना नए सिरे से करना पड़ी पूरी कवायद

इंदौर। वर्तमान में प्राधिकरण टीपीएस-9 के दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। 650 एकड़ की इस योजना को कुछ समय पूर्व ही शासन ने मंजूरी दी। बायपास की इस चर्चित योजना के साथ ही आरई-2 का विवाद भी जुड़ा है, जिसको लेकर कल भोपाल में मीटिंग भी हुई, जिसमें तय किया गया कि टीपीएस-9 के साथ छेडख़ानी किए बिना 6 किसानों की जो जमीन लेना है उसके लिए अलग से योजना प्रस्तावित की जाए।


आरई-2 का निर्माण शुरू से ही विवादित रहा है। नगर तथा ग्राम निवेश ने एक बहुमंजिला इमारत के साथ-साथ कुछ अन्य अभिन्यास भी मंजूर किए, जिसके चलते रोड का एलाइनमेंट बदलना पड़ा। निगम और प्राधिकरण द्वारा आरई-2 का निर्माण करवाया जा रहा है। कल भी भूरी टेकरी से नायतामूंडला के बीच बन रही सडक़ के विरोध में रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय जाकर जनसुनवाई में विरोध प्रदर्शन भी किया। दूसरी तरफ प्राधिकरण का कहना है कि 1400 मीटर का हिस्सा बन चुका है और 300 मीटर का ही बचा है, जिसमें .3 हेक्टेयर जमीन 6 किसानों की आ रही है, जिसके चलते यह तय किया जा रहा है कि टीपीएस-9 के समानांतर एक नई योजना टीपीएस-9 (ए) या अन्य नाम से घोषित कर दी जाए, ताकि आरई-2 के शेष बचे हिस्से के लिए जमीन अधिग्रहित करने में आसानी रहेगी और जमीन मालिक को किसी अन्य योजना में 50 फीसदी जमीन वापस लौटाई जा सकेगी।

Share:

अवैध पेट्रोल-डीजल विक्रय मामले में 37 लाख के सामान की जब्ती के साथ 6 के खिलाफ एफआईआर भी

Wed Nov 2 , 2022
इंदौर। अवैध पेट्रोल-डीजल विक्रय के मामले में लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई प्रशासन ने कल भी की और लगभग 4 हजार लीटर अवैध पेट्रोल-डीजल जब्ती के साथ कुल 37 लाख रुपए से अधिक का अन्य सामान भी जब्त किया, जिसमें टैंकर सहित पम्प भी शामिल है। वहीं आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved