img-fluid

खत्म नहीं हो रही राखी और शर्लिन की जुबानी जंग, अभिनेत्री ने ड्रामा क्वीन को बताया ‘गंजा’

November 02, 2022

डेस्क। बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री के बाद से ही एक बार फिर #MeToo कैंपेन ने हवा पकड़ ली है। साजिद को शो से बाहर करने के लिए कई बार प्रयास किए गए। इतना ही नहीं बहुत सी अभिनेत्रियों ने साजिद के बारे में मीडिया के सामने आकर कई खुलासे भी किए। इनता ही नहीं उन्होंने साजिद पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं, इन्हीं में से एक शर्लिन चोपड़ा हैं।

शर्लिन ने साजिद के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है, लेकिन अभिनेत्री का दावा है कि मुंबई पुलिस ने साजिद खान के खिलाफ बयान दर्ज करने को लेकर उन्हें सपोर्ट नहीं कर रही है। शर्लिन के इस बयान के बाद राखी सावंत साजिद खान की सपोर्ट में बोलती नजर आई थीं। जहां बीते दिनों राखी ने शर्लिन का मजाक उड़ाया था, वहीं अब शर्लिन चोपड़ा ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राखी ने शर्लिन का उड़ाया था मजाक
शर्लिन चोपड़ा के साजिद खान को लेकर दिए गए बयानों और आरोपों के बाद पिछले दिनों राखी सावंत ने पैपराजी के सामने अभिनेत्री का खूब मजाक बनाया था। राखी ने साजिद को अपना भाई बताते हुए दावा किया था कि, ‘पुलिस क्यों देगी साथ जब साजिद दोषी है ही नहीं। उसके खिलाफ किसी ने गवाही नहीं दी, कोर्ट ने साजिद खान को सजा-ए-फांसी या काला पानी की सजा नहीं दी। तुम मेकअप चार किलो का लगाकर, साड़ी पहन कर, मीडिया के सामने दूसरों पर दोष लगाती हो। शर्म नहीं आती है तुम्हें? चुल्लू भर पानी में डूब क्यों नहीं जाती तुम?’


शर्लिन ने राखी की निजी जिंदगी पर कसा तंज
राखी के इस बयान के बाद शर्लिन चोपड़ा ने उनपर पर पलटवार करते हुए ड्रामा क्वीन को गंजा बुलाया है। जी हां शर्लिन ने वीडियो देखने बाद शर्लिन ने राखी की पर्सनल लाइफ पर पलटवार करते हुए कहा, ‘आदिल से पहले उसके जितने भी बॉयफ्रेंड थे वो सब टाइमपास थे। राखी मेहनत नहीं करना चाहती है और इसलिए पूरे वक्त बस मीडिया के सामने बकबक करती रहती हैं।’

शर्लिन ने राखी को बुलाया गंजा
शर्लिन का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। राखी की निजी जिंदगी पर तंज कसने के बाद उन्होंने ड्रामा क्वीन को कुला चैलेंज देते हुए कहा, ‘अगर हिम्मत है तो आकर मेरे सामने खड़ी होकर दिखाओ। राखी सावंत 31 किलो का मेकअप करती हैं और अपने गंजेपन को छिपाने के लिए हेयर एक्सटेंशन लगाती हैं।’ अब शर्लिन की ऐसी प्रतिक्रिया के बाद देखते हैं दोनों अभिनेत्रियों के बीच का यह मामला कितना गर्माता है।

Share:

राजनाथ के बयान पर चिनार कॉर्प्स की प्रतिक्रिया, कहा- बस आदेश का इंतजार, PoK पर कब्जे में नहीं लगेगा वक्त!

Wed Nov 2 , 2022
श्रीनगर । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को हासिल करने के संकेत दिए थे. राजनाथ सिंह के इस बयान पर सेना (army) की भी प्रतिक्रिया आई है. चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला (General ADS Aujla) ने कहा कि भारतीय सेनाएं हमेशा तैयार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved