नई दिल्ली। हीरो आई-लीग 2022-23 सीजन (Hero I-League 2022-23 Season) 12 नवंबर से मलप्पुरम में शुरु हो रहा है। सीजन के पहले मैच में गत चैंपियन गोकुलम केरला एफसी (Defending champions Gokulam Kerala FC) का सामना पिछले सीजन के उपविजेता मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब (Runner-up Mohammedan Sporting Club) से होगा।
पिछले दो सीज़न में लीग को बायो बबल में खेला गया था। सभी मैच कोलकाता, कल्याणी और नैहाटी में खेले गए थे। कोविड प्रतिबंध हटाए जाने के साथ, हीरो आई-लीग वापसी को तैयार है। इस बार 12 क्लब देश भर में 13 स्थानों पर खेलने के लिए तैयार हैं।
गोकुलम केरल अपने छह घरेलू मैच केरल के मलप्पुरम के पयनाद स्टेडियम में खेलेगा, जबकि अन्य पांच कोझीकोड के ईएमएस स्टेडियम में खेले जाएंगे।
श्रीनगर का बख्शी स्टेडियम, हीरो आई-लीग में पदार्पण करेगा, जिसमें रियल कश्मीर एफसी फरवरी से अपने मैच खेलेगा।
हैदराबाद में डेक्कन एरिना और नई दिल्ली में छत्रसाल स्टेडियम इस सीजन में क्रमशः श्रीनिदी डेक्कन एफसी और सुदेवा दिल्ली एफसी के लिए लीग में अन्य दो डेब्यू स्थल होंगे।
इस बीच, हीरो आई-लीग अपने पसंदीदा स्थानों में से एक, दक्षिण बॉम्बे में एक बार फिर लौटेगा, जिसमें केनक्रे एफसी प्रतिष्ठित कूपरेज में अपने घरेलू खेलों की मेजबानी करेगा। दिल्ली में ऐतिहासिक अंबेडकर स्टेडियम राजस्थान यूनाइटेड एफसी की मेजबानी करेगा।
अन्य क्लबों में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब का घरेलू मैदान, किशोर भारती क्रीरंगन, कोलकाता होगा, जबकि चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा का घरेलू मैदान बम्बोलिम स्टेडियम, गोवा होगा।
वहीं, आइजोल एफसी का घरेलू मैदान राजीव गांधी स्टेडियम, आइजोल व राउंडग्लास पंजाब का घरेलू मैदान पंचकूला में ताऊ देवी लाल स्टेडियम होगा, जबकि इम्फाल क्लब नेरोका एफसी और ट्राई एफसी का घरेलू मैदान खुमान लम्पक स्टेडियम होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved