1. भारत 2035 तक स्थापित करेगा स्वदेशी अंतरिक्ष केन्द्र, तैयारियां हुईं तेज
भारत (India) ने 2035 तक स्वदेशी अंतरिक्ष केंद्र (indigenous space center) स्थापित करने की तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organization – ISRO) को भारी-भरकम पेलोड कक्षा में स्थापित करने के लिए सक्षम रॉकेट (capable rocket) की जरूरत होगी। इसे विकसित करने में साझेदारी के लिए उद्योग जगत के सामने प्रस्ताव रखा गया है। इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ (S Somnath) ने बताया कि ऐसे रॉकेट को अगली पीढ़ी के प्रक्षेपण यान (एनजीएलवी) कहा जाएगा। अंतरिक्ष एजेंसी इसके डिजाइन पर काम कर रही है। वहीं, इसके विकास में उद्योग साझेदारी करने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस रॉकेट से भूस्थैतिक स्थानांतरण कक्षा में 10 टन पेलोड ले जाने या पृथ्वी की निचली कक्षा में 20 टन पेलोड ले जाने की योजना है। एनजीएलवी को भारी मात्रा में उत्पादन के लिए सामान्य व मजबूत मशीन के रूप में डिजाइन किया गया है। इससे अंतरिक्ष में परिवहन किफायती होगा।
2. गुजरात में जनसभा में बोले अरविंद केजरीवाल, ‘जनता धक्का मारे तो 150 सीट AAP की’
गुजरात (Gujarat) में चुनावी माहौल है. सभी राजनीतिक दल इसे जीतने की पूरी कोशिश में लगे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ रविवार को गुजरात के पालिताना और धोराजी (Palitana and Dhoraji) में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि इस बार पुरानी सोच की 27 साल वाली पार्टी को हराकर नई सोच वाली आम आदमी पार्टी की सरकार लाना है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में दोनों इंजन पर जंग लग गया है. मार्केट में ‘आप’ नया इंजन आ गया है. जैसे बारिश आने वाली होती है तो ठंडी-ठंडी हवा आने लगती है, वैसे ही आम आदमी पार्टी ठंडी हवा का झौंका है.
3. शीर्ष अधिकारियों के बाद ट्विटर के हर स्तर के कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार
44 अरब डॉलर में ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Billionaire businessman Elon Musk) ने सबसे पहले ट्विटर के चार शीर्ष अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया। इनमें सीईओ पराग अग्रवाल, कानूनी कार्यकारी अधिकारी विजया गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसल सीन एजेट शामिल हैं। अब बताया जा रहा है कि मस्क कंपनी के कुल स्टाफ में भी कटौती चाहते हैं। मामले की जानकारी रखने वाले चार लोगों ने बताया कि प्रबंधन से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारियों से मस्क ने सूची तैयार करने को कहा है। पहचान गुप्त रखने की शर्त पर ट्विटर के इन कर्मचारियों ने बताया कि किस स्तर के कितने लोगों की नौकरियां खतरे में यह तो पता नहीं, लेकिन मस्क ट्विटर के मौजूदा 7,500 कर्मचारियों में से महज 50 फीसदी को ही रखना चाहते हैं।
4. एक नवम्बर से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
अक्टूबर का महीना खत्म होने जा रहा है और कल से नया महीना शुरू होगा. ऐसे में हर महीने की तरह नवंबर (november) की शुरुआत में भी कई अहम बदलाव (Big Changes) होने जा रहे हैं, जो न केवल आपकी जेब पर असर डालेंगे, बल्कि आपकी जिंदगी को भी प्रभावित करेंगे. महीने की पहली तारीख से गैस सिलेंडर के दाम (Gas Cylinder Price) बदलने के साथ ही इंश्योरेंस क्लेम (Insurance Claim) से जुड़े नियमों में चेंज देखने को मिलेंगे. इसके अलावा भारतीय रेलवे (Indian Railways) ट्रेनों के टाइम टेबल में भी बदलाव कर सकता है.
5. Corona Threat: देश में बढ़ रहे XBB के मामले, नौ राज्यों में ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन की दस्तक
दुनियाभर में अब भी कोरोना का खतरा कायम है। इन दिनों ओमिक्रॉन का नया उप स्वरूप या सब स्ट्रेन एक्सबीबी (XBB) मुसीबत पैदा कर रहा है। सिंगापुर से यह भारत पहुंच गया है। तमिलनाडु में इसके सबसे ज्यादा मामले मिले हैं तो कुल नौ राज्यों में इसने दस्तक दे दी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1600 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, XBB स्ट्रेन की बात करें तो 23 अक्तूबर तक इसके 380 मामले सामने आ चुके थे। इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक्सबीबी का संक्रमण तमिलनाडु में सबसे ज्यादा है। जर्मनी के म्यूनिख स्थित संस्था ‘ग्लोबल इनिशिएटिव आन शेयरिंग एवियन इंफ्लूएंजा डाटा’ (GISAID) कोरोना वायरस में बदलाव पर लगातार नजर रखे हुए है। इस संस्था का कहना है कि भारत में पिछले सप्ताह तक ओमिक्रॉन के XBB सब वैरिएंट के 380 केस मिल चुके थे।
6. केंद्र सरकार ने 1 साल के लिए चीनी के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध, जानें वजह
दुनिया में चीनी के सबसे बड़े उत्पादक देश भारत (India is the largest producer of sugar) ने घरेलू बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए अक्टूबर 2023 तक इसके निर्यात पर प्रतिबंधित (banned on export) लगा दिया है. सरकार और उद्योग के अधिकारियों के अनुसार, भारत को इस साल रिकॉर्ड गन्ने का उत्पादन करने की उम्मीद है. साल 2021-22 के विपणन वर्ष में भारत का चीनी निर्यात 57% बढ़कर 109.8 लाख टन हो गया, जो कि सितंबर में समाप्त हुआ. इससे लगभग 40,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा भारत को प्राप्त हुआ. इसी तरह विपणन वर्ष 2021-22 (अक्टूबर-सितंबर) के अंत में, किसानों के लिए गन्ना बकाया में केवल 6,000 करोड़ रुपये थे, क्योंकि मिलों ने उन्हें पहले ही 1.18 लाख करोड़ रुपये की कुल देय राशि का 1.12 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया था. खाद्य मंत्रालय ने बताया कि 2021-22 विपणन वर्ष के लिए “भारत दुनिया का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक और उपभोक्ता के साथ-साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चीनी निर्यातक के रूप में उभरा है”.
7. भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया कर सकता है मेजबानी
भारत-पाकिस्तान की टीमें (India-Pakistan teams) इन दिनों T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. लेकिन, अब बहुत जल्दी ऑस्ट्रेलिया इन दो टीमों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का भी गवाह बन सकता है. इसे लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Simon ODonnell ने एक बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि MCG पर भारत-पाक के बीच मचे घमासान के बाद दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज कराने को लेकर बातचीत की प्रक्रिया जारी है. उम्मीद है ऑस्ट्रेलिया में ये दो एशियाई चिर-प्रतिद्वन्दी एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते दिख सकते हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान फिलहाल सिर्फ ICC या फिर मल्टीनेशन टूर्नामेंट में ही भिड़ते हैं. पिछले डेढ़ दशक से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया की पहल से ऐसा मुमकिन होता दिख रहा है.
8. UP में छठ पूजा के दौरान पुल टूटने से नदी में गिरे कई लोग
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले (Chandauli district of Uttar Pradesh) में सोमवार को छठ पूजा के दौरान कर्मनाशा नदी (Karmanasha River) पर बना पुल अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे पुल पर खड़े 12 से ज्यादा लोग नदी में गिर गए. लोगों को नदी में गिरते देख आसपास चीख-पुकार मच गई. हालांकि गनीमत रही कि नदी में पानी कम होने के चलते कोई डूबा नहीं. आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों (villagers) ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस हादसे की जानकारी लेकर वापस लौट गई. बता दें, यह हादसा जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में हुआ. चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व का आज आखिरी दिन था. इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाएं 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण करती हैं. इसी वजह से सरैया गांव से होकर बहने वाली कर्मनाशा नदी के पास महिलाएं सुबह-सुबह इकट्ठा हुई थीं. महिलाएं नदी के पास पूजा-पाठ कर रही थीं. उनके साथ आए परिवार के लोग नदी के पुल पर खड़े होकर पूजा-पाठ देख रहे थे.
9. गुजरात केबल ब्रिज हादसे में 9 लोगों की गिरफ्तारी
गुजरात के मोरबी जिले (Morbi district of Gujarat) में मच्छु नदी पर बना करीब 143 साल पुराना पुल गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में अभी तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. वहीं इस घटना को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ओरेवा कंपनी (Orewa Company) के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो कॉन्ट्रैक्टर (two contractors) शामिल हैं. बता दें कि गिरफ्तारी से पहले इन सभी 9 लोगों को हिरासत में लिया गया था. वहीं रविवार को ही प्रशासन ने लापरवाही (Negligence) के चलते हुए हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया था. गिरफ्तार किये गए आरोपियों में ओरेवा के 2 मैनेजर, 2 टिकट क्लर्क, 3 सिक्योरिटी गार्ड और 2 रिपेयरिंग कांट्रेक्टर शामिल हैं. बता दें कि इन 9 आरोपियों को पकड़ने के लिए गुजरात ATS, राज्य खुफिया विभाग और मोरबी पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद इन्हें हिरासत में लिया गया था. सभी 9 आरोपी ओरेवा कंपनी के कर्मचारी हैं. सभी आरोपियों को धारा 304, धारा 114, धारा 308 के तहत हिरासत में लिया गया था.
10. न्यूजीलैंड-बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कोहली-रोहित को आराम
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में जारी टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम (Indian team) न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 series against New Zealand) के लिए अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति (All India Senior Selection Committee) ने हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान (Hardik Pandya Team Captain) चुना है। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम (Rohit Sharma and Virat Kohli rested) दिया गया है। वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी इस दौरे का हिस्सा नहीं रहेंगे। टी20 विश्व कप में भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved