• img-fluid

    Corona Threat: देश में बढ़ रहे XBB के मामले, नौ राज्यों में ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन की दस्तक

  • October 31, 2022

    नई दिल्ली। दुनियाभर में अब भी कोरोना का खतरा कायम है। इन दिनों ओमिक्रॉन का नया उप स्वरूप या सब स्ट्रेन एक्सबीबी (XBB) मुसीबत पैदा कर रहा है। सिंगापुर से यह भारत पहुंच गया है। तमिलनाडु में इसके सबसे ज्यादा मामले मिले हैं तो कुल नौ राज्यों में इसने दस्तक दे दी है।

    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1600 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, XBB स्ट्रेन की बात करें तो 23 अक्तूबर तक इसके 380 मामले सामने आ चुके थे। इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक्सबीबी का संक्रमण तमिलनाडु में सबसे ज्यादा है।

    जर्मनी के म्यूनिख स्थित संस्था ‘ग्लोबल इनिशिएटिव आन शेयरिंग एवियन इंफ्लूएंजा डाटा’ (GISAID) कोरोना वायरस में बदलाव पर लगातार नजर रखे हुए है। इस संस्था का कहना है कि भारत में पिछले सप्ताह तक ओमिक्रॉन के XBB सब वैरिएंट के 380 केस मिल चुके थे।

    तमिलनाडु में सर्वाधिक 175 केस मिले
    एक्सबीबी स्ट्रेन के मामले में तमिलनाडु सबसे आगे है। राज्य में इसके अब तक 175 केस दर्ज हुए हैं, वहीं 103 मामलों के साथ पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर है। एक्सबीबी सब-वैरिएंट का पहला मामला बंगाल में ही सामने आया था।


    इन नौ राज्यों में XBB के तीन रूपों की दस्तक
    एक्सबीबी के भी तीन उप स्वरूप हैं। इनकी पहचान XBB.1 से लेकर XBB.3 के रूप में की गई है। भारत में मिले 380 केस में से सर्वाधिक 68.42 फीसदी मामले XBB.3 सब-वैरिएंट के हैं। इसी तरह 15 फीसदी केस XBB.2 के और 2.36 फीसदी केस XBB.1 के हैं। देश के नौ राज्यों में XBB सब स्ट्रेन के विभिन्न रूप दस्तक दे चुके हैं। तमिलनाडु में 175, पश्चिम बंगाल में 103, ओडिशा में 35, महाराष्ट्र में 21, दिल्ली में 18, पुडुचेरी में 16, कर्नाटक में 9, गुजरात में 2 और राजस्थान में 1 केस मिला है।

    धोखा देकर शिकार बनाता है XBB स्ट्रेन, नई लहर का खतरा
    ओमिक्रॉन के नए उप स्वरूप XBB को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO भी चिंतित है। संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने का कहना है कि यह सब वैरिएंट शरीर के प्रतिरोधक तंत्र को धोखा देकर व्यक्ति को संक्रमित कर देता है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ देशों में कोरोना की नई लहर की चेतावनी भी दी।

    कोरोना के 300 से ज्यादा सब-वैरिएंट चिंता का विषय बने हुए हैं। XBB वैरिएंट इनमें सबसे ज्यादा घातक है। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कई घातक कोरोना वैरिएंट देखे, लेकिन यह एक्सबीबी एंटीबॉडीज पर हावी हो सकता है। इस कारण कुछ देशों में फिर कोरोना लहर आ सकती है। इसके अलावा बीए 5 और बीए 1 पर भी हमारी नजर है। ये दोनों वैरिएंट भी ज्यादाघातक हैं।

    Share:

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में भिड़े डॉक्टर, लात-जूते चले, जमकर मारपीट हुई

    Mon Oct 31 , 2022
    जबलपुर। जबलपुर में रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की प्रादेशिक बैठक में जमकर हंगामा हुआ। जिला शाखा अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र पांडे के साथ झूमाझपटी की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार मीटिंग की शुरुआत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved