img-fluid

क्या ‘कांतारा’ का हिंदी रीमेक बनेगा, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? ऋषभ शेट्टी ने दिए चौंकाने वाले जवाब

October 31, 2022

मुंबई। ऋषभ शेट्टी की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा’ इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। शुरुआत में सिर्फ कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म की धमाकेदार कमाई को देखते हुए इसे बाद में कई भाषाओं में डब और रिलीज किया गया था। इसी क्रम में फिल्म का हिंदी संस्करण 14 अक्टूबर, 2022 को बड़े पर्दे पर आया था, जिसके बाद से यह बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

इस तरह से ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से सिनेमाघरों में काबिज है। ‘कांतारा’ की कमाल की सफलता के बाद इसके निर्देशक, अभिनेता और निर्माता ऋषभ शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं है। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋषभ ने फिल्म की सफलता से लेकर इसके हिंदी रीमेक तक, कई तरह के सवालों के जवाब दिए।

हाल ही में ‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर खुलकर बात की। इस साक्षात्कार में ऋषभ ने अपने दिल की बातों को बड़ी बेबाकी से सबके सामने रखा, जो काफी चौंकाने वाला था। ऋषभ से जब पूछा गया कि क्या ‘कांतारा’ का हिंदी रीमेक बनना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, ‘कांतारा का हिंदी रीमेक बनने का कोई भी चांस नहीं है, ऐसा मुझे लगता है और यही सही भी रहेगा। क्योंकि पहले ही फिल्म का डब हुआ हिंदी वर्जन रिलीज हो चुका है।’


इसके बाद जब ऋषभ से पूछा गया कि अगर फिर भी कभी ‘कांतारा’ का हिंदी रीमेक बना तो इसमें कौन सा बॉलीवुड अभिनेता सबसे बेस्ट होगा? ऋषभ ने इस सवाल का बड़ा ही चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा,’ऐसे किरदारों को निभाने के लिए आपको जड़ों और संस्कृति पर विश्वास करना होगा। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े अभिनेता हैं जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं। लेकिन मुझे रीमेक में कोई दिलचस्पी नहीं है।’

साक्षात्कार में हिंदी रीमेक के इर्द-गिर्द घूमते प्रश्नों के अलावा ऋषभ से ऑस्कर में फिल्म की एंट्री को लेकर प्रशंसकों की मांग को लेकर भी सवाल किया गया। ऑस्कर में कांतारा के प्रवेश के पक्ष में लोगों के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा,’मैं उस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। मैंने अभी इसके बारे में 25000 ट्वीट देखे हैं। इससे मुझे खुशी होती है, लेकिन मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। क्योंकि मैंने इस सफलता के लिए काम नहीं किया था। मैंने बस काम के लिए काम किया था।’ आपको बता दें, ‘कांतारा’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इतना ही नहीं फिल्म को देखकर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इसकी तारीफ करती थक नहीं रही हैं।

Share:

स्वदेश लौट रही हैं Priyanka Chopra! तीन साल बाद भारत वापसी को लेकर भावुक दिखीं अभिनेत्री

Mon Oct 31 , 2022
मुंबई। बॉलीवुड की देसी गर्ल ने दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजा रखा है। वह अब भारत ही नहीं विदेश में भी सफलता का स्वाद चख चुकी हैं। ग्लोबल आइकन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा किसी न किसी वजह से आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved