img-fluid

J&K पुलिस का दावा, घाटी में यूरोप से संचालित हो रहा आतंकी नेटवर्क, PAK कर रहा मदद

October 31, 2022

जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने रविवार को एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ (Terror module busted) करने का दावा किया, जिसे यूरोप (Europe) से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने जम्मू में पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से ड्रोन की मदद से हथियारों और विस्फोटकों (weapons and explosives) की खेप गिराए जाने में शामिल उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया।

आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ बासपुर बांग्ला क्षेत्र में ड्रोन द्वारा हथियार गिराए जाने की जांच के दौरान डोडा के चंदर बोस और कैंप गोले गुजराल, जम्मू के शमशेर सिंह को पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 गोलियां बरामद हुई हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान बोस ने खुलासा किया कि वह सिंह के इशारे पर काम कर रहा था।


अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आतंकी मॉड्यूल का संचालक यूरोप में है। सिंह ने कहा, ‘दोनों (बोस और सिंह) एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के संपर्क में थे, जिसका नाम बलविंदर है, जो जम्मू का निवासी है और अब यूरोप में बस गया है।’

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी और ओजीडब्ल्यू प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘बलविंदर भारत में आरोपियों और पाकिस्तान में हथियारों की खेप के संचालकों, दोनों के साथ समन्वय कर रहा था।’

Share:

भारत 2035 तक स्थापित करेगा स्वदेशी अंतरिक्ष केन्द्र, तैयारियां हुईं तेज

Mon Oct 31 , 2022
नई दिल्ली। भारत (India) ने 2035 तक स्वदेशी अंतरिक्ष केंद्र (indigenous space center) स्थापित करने की तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organization – ISRO) को भारी-भरकम पेलोड कक्षा में स्थापित करने के लिए सक्षम रॉकेट (capable rocket) की जरूरत होगी। इसे विकसित करने में साझेदारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved