इन्दौर। अप्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए शहर को चकाचक करने और विमानतल क्षेत्र के आसपास सौंदर्यीकरण के कार्य होना हैं, जिसके चलते निगम अफसरों ने दो दिन पहले विमानतल के ठीक सामने बनी दुकानों और कई मकानों के रहवासियों को सडक़ चौड़ीकरण में बाधक हिस्से हटा लेने को कहा था, जिसके बाद कल से रहवासियों ने अपने स्तर पर बाधाएं हटाना शुरू कर दी हैं।
जनवरी में शुरू होने वाले दो बड़े आयोजनों के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के आने के चलते निगम का सारा अमला तमाम तैयरियों में जुट गया है और अलग-अलग टारगेट देकर कई कार्य कराने के लिए टेंडर भी दे दिए गए हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक विमानतल के बाहर अन्य सडक़ों के डेवलपमेंट होना है। इसमें विमानतल से लेकर विद्याधाम और कुछ अन्य हिस्सों की सडक़ें भी चौड़ी की जाएंगी। इसके लिए दो दिन पहले विमानतल के ठीक सामने बनीं 25 से ज्यादा दुकानों की नपती की गई थी। अधिकारियों ने रहवासियों को मकान, दुकान के बाधक हिस्से हटाने को कहा था, जिसके चलते कई रहवासियों ने अपने बाधक हिस्से हटा लिए हैं। दिवाली के पूर्व भी कुछ स्थानों के लिए निगम का अमला नपती करने पहुंचा था। सडक़ चौड़ीकरण के साथ-साथ आसपास के कई हिस्सों को संवारने का प्लान पहले ही निगम की टीमें कर चुकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved