• img-fluid

    25 दुकानों और मकानों के बाधक हिस्से हटना शुरू

  • October 31, 2022

    • विमानतल के सामने सडक़ चौड़ीकरण में अड़ंगा हो रहा है दूर
    • रहवासियों और दुकानदारों ने अपने स्तर पर शुरू की तोडफ़ोड़, निगम अधिकारियों ने निशान लगाकर दी थी मोहलत

    इन्दौर। अप्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए शहर को चकाचक करने और विमानतल क्षेत्र के आसपास सौंदर्यीकरण के कार्य होना हैं, जिसके चलते निगम अफसरों ने दो दिन पहले विमानतल के ठीक सामने बनी दुकानों और कई मकानों के रहवासियों को सडक़ चौड़ीकरण में बाधक हिस्से हटा लेने को कहा था, जिसके बाद कल से रहवासियों ने अपने स्तर पर बाधाएं हटाना शुरू कर दी हैं।


    जनवरी में शुरू होने वाले दो बड़े आयोजनों के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के आने के चलते निगम का सारा अमला तमाम तैयरियों में जुट गया है और अलग-अलग टारगेट देकर कई कार्य कराने के लिए टेंडर भी दे दिए गए हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक विमानतल के बाहर अन्य सडक़ों के डेवलपमेंट होना है। इसमें विमानतल से लेकर विद्याधाम और कुछ अन्य हिस्सों की सडक़ें भी चौड़ी की जाएंगी। इसके लिए दो दिन पहले विमानतल के ठीक सामने बनीं 25 से ज्यादा दुकानों की नपती की गई थी। अधिकारियों ने रहवासियों को मकान, दुकान के बाधक हिस्से हटाने को कहा था, जिसके चलते कई रहवासियों ने अपने बाधक हिस्से हटा लिए हैं। दिवाली के पूर्व भी कुछ स्थानों के लिए निगम का अमला नपती करने पहुंचा था। सडक़ चौड़ीकरण के साथ-साथ आसपास के कई हिस्सों को संवारने का प्लान पहले ही निगम की टीमें कर चुकी हैं।

    Share:

    लोन देने वाले चीनी ऐप्स के खिलाफ MHA सख्त, राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को कार्रवाई का दिया निर्देश

    Mon Oct 31 , 2022
    नई दिल्ली। चीनी उधार देने वाले ऐप्स के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया है। इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उधार देने वाले ऐप्स के खिलाफ कानून प्रवर्तन एजेंसियों से तत्काल सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है। साथ ही ऐसे चीनी ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यों और केंद्र शासित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved