img-fluid

पुतिन युद्ध के अंत तक राष्ट्रपति नहीं रहेंगे, जानिए किसने किया ये बड़ा दावा

October 30, 2022

डेस्क: यूक्रेन के चीफ ऑफ डिफेंस इंटेलिजेंस (Ukraine’s Chief of Defense Intelligence) के मेजर जनरल कायरलो बुडानोव ने दावा किया है कि पुतिन इस युद्ध के अंत तक राष्ट्रपति नहीं रहेंगे (president will no longer). बुडानोव ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी अधिकारी व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को सत्ता से हटाने के लिए सक्रिय रूप से चर्चा कर रहे हैं.

जनरल बुडानोव (General Budanov) का बयान ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन रूस पर काउंटर एटैक कर रूस द्वारा कब्जाए गए यूक्रेनी क्षेत्र खेरसन बंदरगाह को फिर से अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता है कि पुतिन अब और सत्ता में रहेंगे, क्योंकि रूस में इस बात को लेकर बात चल रही है कि अगला राष्ट्रपति कौन होगा?

क्रीमिया के चीफ ऑफ डिफेंस इंटेलिजेंस के मेजर जनरल कायरलो बुडानोव ने कहा कि यूक्रेन नवंबर के अंत तक खेरसन पर फिर से कब्जा करने का लक्ष्य बना रहा है. वहीं, हमारी कोशिश रहेगी कि क्रीमिया को भी रूस से वापस लिया जाए. गौरतलब है कि क्रीमिया भी पहले यूक्रेन का ही हिस्सा था, लेकिन 2014 में रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था.


पिछले नौ महीने से चल रहे इस युद्ध में सितंबर की शुरुआत में पहली बार यूक्रेनी सेना के हाथों रूस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तीन लाख आरक्षित सैनिकों को आंशिक तैनाती की घोषणा करनी पड़ी थी. पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा था कि रूस अपनी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

हाल ही में रूस ने मिसाइल और ड्रोन हमले से यूक्रेन के बिजलीघरों और ऊर्जा संयंत्रों को तहस-नहस कर दिया है. रिपोर्ट की मानें तो रूस ने यूक्रेन की 40 प्रतिशत से अधिक बिजली पैदा करने की क्षमता को खत्म कर दिया है, जिसके कारण पूरे देश में ब्लैकआउट हो गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के हवाई हमले के कारण देश के लगभग 40 लाख लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं.

Share:

गौतम अडानी अब इस सेक्टर में करेंगे 150 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट

Sun Oct 30 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अगले 5-10 सालों में बड़े निवेश की तैयारी की है. इसके तहत अडानी ग्रुप (Adani Group) ग्रीन एनर्जी, डाटा सेंटर, एयरपोर्ट्स से लेकर हेल्थकेयर सेक्टर में करीब 150 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट करेगा. समूह के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगेशिंदर ‘रॉबी’ सिंह ने इस प्लान का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved