सियोल । दक्षिण कोरिया (South Korea) के हेलोवीन फेस्टिवल में (In Halloween Festival) भगदड़ (Stampede) से 15० से ज्यादा लोगों (More than 150 People) की मौत हो गई (Died) , जबकि 350 से अधिक लोग (More than ३50 People) घायल हो गए (Were Injured) । हादसे में दर्जनों लोगों को दिल का दौरा पड़ा है।
दरअसल, यह फेस्टिवल एक संकरी रोड पर मनाया जा रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। ऐसे में यहां भगदड़ मच गई और कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद साउथ कोरिया ने राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। जिसके बाद नई दिल्ली में कोरिया के दूतावास के ऊपर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है।
दूसरी ओर अमेरिका ने इस दर्दनाक हादसे के बाद साउथ कोरिया की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने शनिवार को कहा कि सियोल में मची भगदड़ की खबरें दिल दहला देने वाली हैं और वाशिंगटन कोरिया को ऐसे महत्वपूर्ण समय में किसी भी तरह की सहायता देने के लिए तैयार है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने ट्वीट कर दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा जताई।
हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है, जबकि 350 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। इस भयावह घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें पुलिसकर्मी सड़कों पर बेसुध पड़े लोगों को सीपीआर देते दिख रहे हैं।घटना का पता चलते ही पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची थी, राहत-बचाव कार्य अभी जारी है। जांच करने पर पता चला कि 50 से अधिक लोगों को एक साथ हार्ट अटैक आया था।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब लोगों का एक बड़ा समूह एक सेलिब्रिटी के वहां पहुंचने की बात सुनकर इटावन बार में पहुंचा। हैलोवीन मनाने के लिए दक्षिण कोरियाई राजधानी सियोल के मध्य जिले में भारी भीड़ के आने के बाद भगदड़ मच गई। अधिकारियों को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत को लेकर कम से कम 81 कॉल मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved