इन्दौर। पुलिस कमिशनरी लागू होने के बाद भी शहर से नाबालिग बच्चों के अपहरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। कल फिर शहर के अलग-अलग थानों पर नाबालिग बच्चों के अपहरण के 6 मामले दर्ज किए गए। नबालिग बच्चों के अपहरण के मामले में एरोड्रम पुलिस को 60 फीट रोड़ पर स्थित लोक नायक नगर में रहने वाली रजनी विश्वकर्मा बताया कि उनकी बेटी घर पर कुछ काम का बोलकर निकली मगर वापस लौटकर नहीं आई। दूसरा मामला खजराना थाना क्षेत्र के गरीब नवाज गौसिया नगर का है।
यहां रहने वाले अनवर अहमद ने बताया कि उनके नाबालिग बेटे को कोई अज्ञात बदमाश पहला कर अपने साथ ले गया। वहीं न्यू मॉडल स्कूल वाली गली खजराना से भी पटेल नगर खजराना में रहने वाली गायत्री राठौर की बेटी को अज्ञात बदमाश बहलाकर अपने साथ ले गया। इसी प्रकार हीरा नगर, बाणगंगा और अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से क्रमश: महेन्द्रसिंह प्रजापत, गौरीबाई लोधी और बाबूलाल सोनी की नाबालिग बेटियां घरवालों को कुछ समय में लौटने का बोलकर घर से निकली मगर वापस घर नहीं लौटी। पुलिस ने उक्त सभी मामलों ंमें अज्ञात बदमाशों पर अपहरण का मामला दर्ज कर लापताओं सहित अपहरणकर्ताओं को तलाशना शुरू किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved