img-fluid

एक ऐसा निर्माता जिसने उसूलों से कभी नहीं किया समझौता, बेटी को भी कर दिया था फिल्म से बाहर

October 30, 2022

मुंबई। सिनेमाजगत में कई फनकार रहे हैं, जिनमें से कुछ ने पर्दे पर तो कुछ ने पर्दे के पीछे से अपना जादू बिखेरा है, लेकिन बहुत कम ऐसे लोग मिलेंगे जिन्होंने सिने जगत में रहते हुए भी हमेशा अनुशासन और उसूलों को कायम रखा। इन्हीं में से एक उसूलों के पक्के थे निर्माता और निर्देशक शांताराम राजाराम वनकुद्रे यानी वी शांताराम! जो भारतीय सिनेमा के एक ऐसे फिल्मकार रहे जिन्होंने अपने साथ सिनेमा को भी आगे बढ़ाया।

वी शांताराम ने सामाजिक समस्याओं को पर्दे पर उतारने का काम किया। उन्होंने अपने करियर में 90 से ज्यादा फिल्में बनाईं और 55 फिल्मों के वह निर्देशक रहे। 1985 में वी शांताराम को भारत सरकार की तरफ से दिए जाने वाले सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। सिने जगत के इस नायाब हीरे ने साल 1990 में 30 अक्टूबर के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

फिल्म निर्माता वी शांताराम ने सिनेमाजगत में काम करते हुए अपनी पूरी जिंदगी में कभी भी उसूलों से समझौता नहीं किया और समय के भी बेहद पाबंद रहे। वह हर कीमत पर अपने बनाए नियमों पर चलते थे। इसी के चलते एक बार उन्होंने अपनी बेटी को भी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वी शांताराम ने अपने उसूलों की वजह से ही साल 1929 में महाराष्ट्र फिल्म कंपनी छोड़ी दी थी और फिर साझेदारी में प्रभात फिल्म कंपनी बनाई। इसके बाद एक बार फिर से अपने उसूलों से समझौता न करते हुए उन्होंने प्रभात कंपनी को भी अलविदा कह दिया और खुद के स्टूडियो राजकमल मंदिर की स्थापना की जो आज भी सिने जगत की कहानी कहता है।

वी शांताराम के बारे में बताया जाता है कि उनके यहां जब आउटडोर शूटिंग हुआ करती थी तो वह स्पॉट बॉय से लेकर स्टार्स तक को शाम को अपने हाथ से खाना परोसते थे। इसी के साथ उनका एक उसूल था कि शूट के दौरान सेट पर कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां तक कि अतिथि भी मौजूद नहीं रहेगा और न ही आएगा। एक बार फिल्मों की शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले आभूषणों की आपूर्ति करने वाले अमरनाथ कपूर ‘नवरंग’ फिल्म के लिए आभूषण मुहैया करवा रहे थे और इसी दौरान उन्होंने वी शांताराम से निवेदन किया कि उनका बेटा शूटिंग देखना चाहता है। अगर उनकी इजाजत मिल जाएगी तो उनके बेटे की इच्छा पूरी हो जाएगी।


अमरनाथ की बात को सुनकर वी शांताराम असमंजस की स्थिति में फंस गए क्योंकि ये उनका नियम था, शूटिंग के दौरान सेट पर कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता था। चूंकि अमरनाथ खास थे तो उनके अनुरोध को टाला भी नहीं जा सकता था और नियम भी नहीं तोड़े जा सकते थे। ऐसे में वी शांताराम ने एक तरकीब निकाली और कहा कि अपने बेटे को जूनियर आर्टिस्ट के रूप में भेज दो। अमरनाथ कपूर का बेटा रवि कपूर इस तरह से फिल्म ‘नवरंग’ में जूनियर आर्टिस्ट बन गया। बाद में रवि कपूर को ही वी शांताराम ने अपनी बेटी राजश्री का हीरो बनाकर ‘गीत गाया पत्थरों ने’ फिल्म बनाई। यह फिल्म हिट हुई और रवि कपूर स्टार बन गए। वह और कोई नहीं बल्कि अभिनेता जितेंद्र थे।

इसके बाद वी शांताराम ने अभिनेता जितेंद्र के साथ फिल्म ‘बूंद जो बन गई मोती’ में एक बार फिर से अपनी बेटी राजश्री को कास्ट किया। मगर राजश्री पहले ही दिन सेट पर देरी से पहुंची। वी शांताराम अनुशासन व समय के पक्के थे और इसी के चलते उन्हेंने राजश्री को फिल्म से बाहर करके मुमताज को साइन कर लिया। हालांकि जितेंद्र ने मुमताज के साथ फिल्म में काम करने से मना कर दिया लेकिन वी शांताराम तय कर चुके थे कि फिल्म में हिरोइन ो मुमताज ही बनेंगी। जितेंद्र ये बात बखूबी जानते थे कि जब वी शांताराम अपनी बेटी को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं तो फिर वह किसी और के साथ भी यही कर सकते हैं। ऐसे में जितेंद्र ने मुमताज के साथ यह फिल्म की। बाद में मुमताज सिने जगत की जानी-मानी अभिनेत्री बनकर उभरीं।

Share:

ऊंची नस्ल का श्वान मिलने के बाद पुलिस जुटी मालिक की तलाश में, पूरी दिवाली की खातिरदारी

Sun Oct 30 , 2022
इन्दौर। पुलिस जानवरों के लिए भी कितनी संवेदनशील है इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब बाणगंगा पुलिस को एक ऊंची नस्ल का पालतू श्वान सडक़ पर घूमते मिला। पुलिस उसके मालिक तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास में जुट गई, लेकिन अभी तक इसका मालिक नहीं मिला। दिवाली के पहले मिले इस श्वान के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved