• img-fluid

    फिलीपींस में नलगा तूफान ने उजाड़े लोगों के आशियाने, 50 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा लापता

  • October 30, 2022

    नई दिल्‍ली । फिलीपींस (Philippines) में नलगा तूफान (storm) ने भारी तबाही मचाई है. लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं. 60 से ज्यादा लोग लापता हैं. 3 लाख 70 हजार लोग इससे प्रभावित हुए है. इस समय फिलीपींस के प्रांत मागुइंडानाओ (maguindanao) के कुसॉन्ग गांव में जहां तक नजर ले जा सकते हैं, सिर्फ और सिर्फ बर्बादी दिखेगी. लगातार हो रही बारिश (rain) की वजह से इलाके में बाढ़ आ गई और लोगों के जीवन पर बन आई. लापता 60 लोग का कोई पता नहीं चल पाया है. 50 लोगों की जान चली गई.

    दक्षिणी मागुइंदानाओ प्रांत में कम से कम 42 लोग मारे गए. करीब 370,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और लगभग 170,000 लोगों को इलाके को खाली करा कर निकाला गया है. पूरे इलाके में रेड अलर्ट जारी किया गया है. नलगा इस साल फिलीपींस में आने वाला 16वां चक्रवात है. इसकी तबाही भी बहुत ज्यादा है. नलगा तूफान में हवाओं की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा तक है.


    फिलीपींस विश्व स्तर पर सबसे अधिक डिजास्टर प्रोन देशों में से एक है, जिसका मुख्य कारण पैसिफिक रिंग ऑफ फायर और पैसिफिक टाइफून बेल्ट में स्थित होना है. औसतन, फिलीपींस में सालाना 20 तूफान आते हैं, जिनमें से कुछ तीव्र और विनाशकारी होते हैं.

    बाढ़ और भूस्खलन ने हाल किया बेहाल
    सरकार की आपदा-प्रतिक्रिया एजेंसी ने कहा कि ट्रॉपिकल स्टॉर्म नलगा से 5 अन्य लोगों की मौत हो गई, जो शनिवार तड़के पूर्वी प्रांत केमरीन सुर में पहुंचा था लेकिन तूफान का अब तक का सबसे खराब असर भारी बारिश रहा है. जिस कारण कई जगह बाढ़ और भूस्खलन हुआ. भूस्खलन ने एक आदिवासी गांव कुसियोंग में 60 से अधिक लोगों के साथ दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

    कुसियांग में शुक्रवार को बचावकर्मियों ने 11 शव निकाले, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे. मंत्री नागुइब सिनारिम्बो ने कहा कि वहां पर खोज और बचाव कार्य को तेज करने के लिए सेना, पुलिस और स्वयंसेवकों सहित भारी उपकरणों को तैनात किया गया है.

    Share:

    मार्केट में धूम मचाने जल्‍द आ रहे Realme के ये दो तगड़े स्‍मार्टफोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

    Sun Oct 30 , 2022
    नई दिल्ली । टेक कंपनी Realme अपने दो नए Realme 10 4G और Realme 10 Pro+ 5G को मार्केट में उतार सकती है। संभावना है कि कंपनी अपने नए Realme 10 फोन को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले ही इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved