img-fluid

इराक के पूर्वी बगदाद में फुटबॉल मैदान के पास बड़ा धमाका, 10 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

October 30, 2022

बगदाद। इराक (Iraq) के पूर्वी बगदाद में हुए विस्फोट (explosion) में दस लोगों के मारे जाने और कम से कम 20 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार, धमाका एक फुटबॉल स्टेडियम (football stadium) और एक कैफे के पास हुआ। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चला है।


विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं
सुरक्षा अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बगदाद (Baghdad) में एक फुटबॉल मैदान के पास एक गैस टैंकर में विस्फोट हो गया। विस्फोट से आवासीय भवनों और फुटबॉल मैदान को भी नुकसान पहुंचा है। साथ ही बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ है या कोई जानबूझकर किया गया हमला।

अधिकारी ने बताया कि गैस टैंकर में हुए विस्फोट में पीड़ितों में सबसे ज्यादा फुटबॉल खिलाड़ी थे जो घटना के दौरान स्टेडियम में मोजूद थे। वहीं जो घायल हुए हैं उनको अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) किया गया है।

इराक में नई सरकार के गठन के दो दिन बाद हुआ विस्फोट
वहीं यह विस्फोट इराक में नई सरकार (new government) के गठन के दो दिन बाद हुआ है। इराकी संसद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी की अध्यक्षता में 21 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल को अपनी मंजूरी दे दी। पिछले साल विभिन्न शिया गुटों के बीच तीखे मतभेदों के कारण संसद राजनीतिक रूप से गतिरोध में आ गई थी।

इराकी संसद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी की अध्यक्षता में 21 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल को अपनी मंजूरी दे दी। पिछले साल विभिन्न शिया गुटों के बीच तीखे मतभेदों के कारण संसद राजनीतिक रूप से गतिरोध में आ गई थी।

Share:

हिमाचल प्रदेश चुनावः BJP ने झोंकी पूरी ताकत, प्रचार पर लगा रही पूरा जोर

Sun Oct 30 , 2022
नई दिल्ली। छोटा राज्य होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) भाजपा (BJP) के लिए बेहद अहम बना हुआ है। यही वजह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) अपना अधिकतर समय राज्य में दे रहे हैं। प्रचार अभियान को धार देने के लिए भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र (every assembly constituency) में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved