इंदौर। बीते दिनों दमोह (Damoh) के देवरान गांव (Devran village) में रविदास समाज के घमंडी अहिरवार, उसकी पत्नी रामप्यारी और बेटे मानकी की गांव के दबंगों ने हत्या (Murder) कर दी थी। मामले में पुलिस (Police) ने 7 लोगों को आरोपी बनाया था, जिनमें 6 को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके मकान ( House) प्रशासन ने तोड़ दिए।
बेदर्दी से हुई तीनों हत्यायों की गंूंज देशभर में सुनाई दी थी, जिसके बाद हर किसी ने इस कृत्य के विरोध में आवाज उठाई थी। इंदौर से दलित समाज के नेता मनोज परमार ने दमोह पहुंचकर कलेक्टोरेट का घेराव कर मांग की कि हत्या में शामिल लोगों की संख्या 18 है। जो बच गए उन्हें भी आरोपी बनाया जाए। इन पर रासुका लगाने के साथ-साथ इनके मकान भी तोड़े जाएं। साथ ही मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा दिया जाए। इसके बाद प्रशासन जागा और ताबड़तोड़ 7 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके घर तोड़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved