भोपाल। गुजरात में भाजपा को कांग्रेस के साथ ही आप से कड़ी चुनौती मिलने के बाद भाजपा ने यहां प्रचार के लिए विशेष रणनीति बनाई है। इसके तहत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश के 8 मंत्रियों को चुनाव की कमान सौंपी जाएगी। वहीं शिवराज सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में चलाई गई योजनाओं का भी गुजरात में जमकर प्रचार किया जाएगा। रणनीति के तहत पार्टी ने मध्यप्रदेश के अधिक से अधिक नेताओं को गुजरात बुलाने का निर्णय लिया है, जिनमें शिवराज, सिंधिया के अलावा 8 मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, भूपेंद्रसिंह, मोहन यादव, राज्यवर्धनसिंह, जगदीश देवड़ा, इंदरसिंह परमार और अरविंद भदौरिया शामिल हैं। यह नेता लगभग 60 दिनों तक गुजरात में डेरा जमाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved