इंदौर। सेंट्रल इंडिया (Central India) की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International Flight) के रूप में इंदौर से दुबई के बीच चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का समय बदलने जा रहा है। अगले सप्ताह से यह फ्लाइट दुबई से देर रात के बजाए शाम को इंदौर आएगी। समय बदलने से दुबई घूमने जाने वाले पर्यटकों का नुकसान होगा और वे वापसी के दिन घूम नहीं पाएंगे।
एयर इंडिया की फ्लाइट हर सोमवार इंदौर से दुबई जाती है और हर शनिवार को दुबई से इंदौर आती है। आज भी यह फ्लाइट भारतीय समयानुसार रात 8.25 बजे दुबई से रवाना होकर 11.45 बजे इंदौर आएगी, वहीं अगले सप्ताह से यह फ्लाइट भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे दुबई से रवाना होकर शाम 5.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। यानी अभी लागू शेड्यूल की अपेक्षा यह फ्लाइट अगले सप्ताह से 6.05 घंटे पहले इंदौर आ जाएगी।
पर्यटकों का नुकसान
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि जुलाई तक यह फ्लाइट शाम को ही इंदौर आती थी, लेकिन अगस्त से इसका समय रात का कर दिया था। इससे दुबई घूमने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही थी, क्योंकि जो यात्री सोमवार को इंदौर से दुबई जाते थे, उन्हें वापसी के दिन भी घूमने का पूरा समय मिलता था और उन्हें शाम को एयरपोर्ट पहुंचना होता था। इस तरह घूमने के लिए एक और दिन मिल जाता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved