• img-fluid

    भोपाल जाना चाहती थीं, इंदौर आ गई

  • October 29, 2022

    • दो छात्राओं की मौत के बाद तीसरी की हालत भी नाजुक…गार्डन से मिला पाउच

    इंदौर। आष्टा के मॉडर्न स्कूल से बंक मारकर इंदौर घूमने आईं तीन नाबालिग छात्राओं ने रीजनल पार्क में जहर खा लिया था। उनमें से दो की रात को मौत हो गई, जबकि तीसरी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने एक छात्रा का मोबाइल जब्त किया है, जो लॉक है। उसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं जानकारी मिली है कि ये लड़कियां पहले भोपाल जाना चाहती थीं, लेकिन इंदौर आ गईं।

    आष्टा से भागकर इंदौर में खुदकुशी करने वाली छात्रा पलक, पूजा के बारे में बताया जा रहा है कि वे भोपाल जाना चाहती थीं, लेकिन बस नहीं मिलने के कारण इंदौर आ गई थीं। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने गार्डन से एक पाउच, जिसमें सफेद कलर का पाउडर भरा हुआ था, बरामद किया। इसका सेवन लड़कियों ने किया था। पाउच पर सल्फास लिखा हुआ है।


    पुलिस ने रात को आरती के कथन लिए थे, लेकिन वह बार-बार बयान बदल रही है। डीसीपी राजेशसिंह का कहना है कि एप्पल अस्पताल के पास एक गार्डन में कल आष्टा के मॉडर्न स्कूल की 12वीं की छात्रा पलक (16), पूजा (16) तथा आरती ने जहर खा लिया था। पलक और पूजा की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि आरती की हालत नाजुक बनी हुई है। आष्टा के पास ग्राम पपनी की रहने वाली इन छात्राओं के परिजनों का कहना है कि कल सुबह तीनों को स्कूल छोडक़र आए थे। इसके बाद वह शाम तक नहीं लौटीं तो खोज की। इस बीच इंदौर पुलिस से उनके बदहवास हालत में इंदौर में होने की सूचना मिली। पुलिस आष्टा के ही राहुल राठौर नामक युवक की भी तलाश कर रही है।

    Share:

    इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर जाम, 2 लाख श्रद्धालु पहुंच गए महाकाल लोक निहारने

    Sat Oct 29 , 2022
    प्रधानमंत्री के चक्कर में बिना तैयारी कर दिया उद्घाटन, अब पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं के लिए तरस रहे श्रद्धालु, महाराष्ट्र, गुजरात से भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं लोग इंदौर। अभी दीपावली (Dipwali) की छुट्टियों के चलते गुजरात, महाराष्ट्र (Gujrat & Maharashtra) सहित प्रदेशभर के श्रद्धालु उज्जैन (Ujjain) के नवनिर्मित श्री महाकाल लोक को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved