इंदौर। मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) से स्कूल बंक मारकर इंदौर आई 3 नाबालिग लड़कियों ने राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रीजनल पार्क में शुक्रवार शाम जहर खा लिया। तीनों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया, 16 वर्षीय पलक और पूजा की मौत मौत हो गई। 17 वर्षीय तीसरी लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल, रीजनल पार्क (regional park) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 16 से 17 साल की तीन छात्राएं जहर खाकर शोर मचाने लगी वहां मौजूद लोगों ने आसपास के लोगों से मदद मांगते हुए पुलिस को सूचना दी और तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, तीनों छात्राएं इंदौर घूमने (Indore to visit) और यहां रहने वाले अपने एक मित्र से मिलने आई थी। जैसे ही मित्र से मिलने गई तो उसका मित्र से विवाद हो गया जिसके बाद गुस्से में आकर उसने जहर खा लिया। वहीं दूसरी छात्रा ने घर वालों से परेशान होकर और तीसरी छात्रा ने इन दोनों को जहर खाता देख यह बड़ा कदम उठाया। बताया जाता है कि वह सीहोर से अपना स्कूल बंक कर के इंदौर घूमने आई थी। मामले में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved