इन्दौर। प्रदेश की फिल्म पॉलिसी में बदलाव और आसानी के बाद प्रदेश में एकाएक फिल्म की शूटिंग में इजाफा हुआ है। प्रदेश में ना केवल बॉलीवुड की, बल्कि साउथ की फिल्में भी शूट हो रही है। इंदौर, उज्जैन, महेश्वर, महू भी निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद बनकर सामने आया है। इंदौर में भी पिछले 20 दिन से बॉलीवुड फिल्म ‘लेटर्स टू मिस्टर खन्ना’ की शूटिंग चल रही है, जिसके लिए बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह शहर में है। शहर में शूट होने के बाद आज वे महू के कुछ ऐसे इलाके में शूट करेंगी, जहां खंडहर है। इसके अलावा पिछले दिनों पातालपानी के रेलवे ट्रेक पर साउथ की एक फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी है।
फिल्म ‘लेटर्स टू मिस्टर खन्ना’ की शूटिंग ना केवल इंदौर में हुई है, बल्कि इस फिल्म के कई हिस्से उज्जैन और राऊ में भी फिल्माए गए है। फिल्म की कहानी इंदौर से जुड़ी ही बताई गई है, जिस कारण फिल्म का एक बड़ा हिस्सा इंदौर में ही फिल्माया जाना है। आखिर के कुछ हिस्से कोटा में शूट होना है। फिल्म में नीतू सिंह के अलावा विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल, असरानी भी है।
दिवाली के दूसरे दिन ही इंदौर लौटे कलाकार
फिल्म का मेजर शूट इंदौर और आसपास ही होना है। सभी कलाकार इंदौर की ही होटल में रूके है। क्रू टीम ने दिवाली यहीं मनाई, जबकि इंदौर से मुंबई गए नीतू सिंह और सन्नी कौशल दिवाली के दूसरे दिन ही इंदौर लौट आए और शूटिंग शुरू कर दी।
सीन ऐसी जगह शूट, जहां भीड़ नहीं पहुंच पा रही
फिल्म की पूरी शूटिंग में सबसे राहत की बात ये हो रही है कि फिल्म के सीन की जरूरत के मुताबिक सीन ऐसी जगह शूट किए जा रहे है, जहां लोगों की भीड़ नहीं हो पा रही है, इसलिए फिल्म प्रोडक्शन टीम को लोगों की भीड़ का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इंदौर में अब तक फिल्म के जितने भी सीन शूट किए गए है, वो निजी कैफे, घरों और एसपी ऑफिस में शूट हुए है, जिस कारण लोग वहां तक ज्यादा पहुंच नहीं पाए।
तेलुगु फिल्म स्टार नानी ने की पातालपानी में शूटिंग
इसके अलावा पिछले दिनों पातालपानी के रेलवे ट्रैक पर तेलुगु फिल्म ‘दसारा’ भी शूट हो चुकी है। साउथ फिल्म के सीक्वेंस शूट के लिए पूरी टीम चार दिन के लिए इंदौर में थी। पातालपानी के रेलवे ट्रैक पर कोयले के इंजन और पुरानी ट्रेन के साथ दक्षिण भारत के अभिनेता नानी ने चार दिन शूट किया। इंदौर फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े लोगों ने बताया कि टीम अपने साथ ही कोयले के पुराने इंजन को लेकर आई थी। चार दिन में फिल्म का सीक्वेंस शूट किया गया। अगले महीने महू क्षेत्र में ‘गदर-2’ की शूटिंग हो सकती है। इसके लिए महीनों पहले ही फिल्म निर्देशक आकर लोकेशन देख गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved