• img-fluid

    एलन मस्क ने बताई Twitter खरीदने की असली वजह, बोले- ‘पैसा कमाने के लिए नहीं की ये डील, बल्कि…

  • October 28, 2022

    नई दिल्‍ली। दुनिया (World) के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) की डील फाइनल करने से एक दिन पहले गुरुवार (27 अक्टूबर) को लंबा चौड़ा स्टेटमेंट जारी किया. मस्क ने अपनी इस स्टेटमेंट में इस डील पीछे उनके मकसद का खुलासा किया है. इसके अलावा मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर एडवरटाइजिंग को लेकर भी अपनी राय जाहिर की.

    एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मैंने ट्विटर क्यों खरीदा है और मैं एडवरटाइजिंग (advertising) के बारे में क्या सोचता हूं, इसपर काफी अटकलें लगाई गई हैं, जिनमें से ज्यादातर गलत ही रही हैं. ट्विटर का अधिग्रहण करने की वजह ये है कि हमारी आने वाली सभ्यता के पास एक कॉमन डिजिटल स्पेस होना चाहिए, जहां अलग-अलग विचारधारा, विश्वास के लोग बिना हिंसा के स्वस्थ चर्चा कर सकें.”


    मस्क ने किस खतरे का किया जिक्र
    एलन मस्क ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, यहां अभी ऐसा बड़ा खतरा सामने है कि सोशल मीडिया (social media) कट्टर दक्षिणपंथ और कट्टर वामपंथ (Radical Right and Radical Left) के बीच में बंट जाएगा और हमारी सोसाइटी में और नफरत फैलाएगा. ज्यादा क्लिक की चाह में अधिकतर ट्रेडिशनल मीडिया संस्थानों ने इस कट्टरवाद को हवा दी है क्योंकि उनको लगता है कि इसी से पैसा आता है. लेकिन ऐसा करने के चक्कर में संवाद का मौका खो गया है.

    पैसा बनाने के लिए नहीं खरीदा
    मस्क ने अपने पोस्ट में आगे लिखते हुए कहा, ‘ट्विटर के साथ डील पैसा कमाने के लिए नहीं की है. मैंने यह डील मानवता के लिए की है, जिससे मुझे प्यार है. मैं यह पूरी विनम्रता के साथ कर रहा हूं क्योंकि ऐसे लक्ष्य को हासिल करने में असफलता (Failure) मिले, ऐसा संभव है ये मानकर चलना चाहिए. हम ट्विटर को सबसे ज्यादा सम्मानित एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म बनना चाहते हैं, जो आपके ब्रांड और एंटरप्राइज को मजबूत करेगा.’

    बता दें, कई महीनों से ट्विटर खरीदने को लेकर चल रही खींचतान के बीच एलन मस्क को डेलावेयर कोर्ट से आदेश मिला हुआ है कि वो मौजूदा शर्तों पर डील को 28 अक्टूबर तक फाइनल करें. ऐसा नहीं करने पर उन्हे उन्हें फुल ट्रायल से गुजरना होगा. इससे एक दिन पहले मस्क ने ट्विटर पर यह पोस्ट जारी की है.

    Share:

    शुरू हुईं पलक मुछाल की शादी की तैयारियां, 6 नवंबर को लेंगी फेरे

    Fri Oct 28 , 2022
    बॉलीवुड में एक बार फिर शहनाई बजने जा रही है, क्‍योंकि फेमस इंडियन सिंगर पलक मुच्छल (Famous Indian Singer Palak Muchhal) जल्द ही म्यूजिक कंपोजर मिथुन (Composer Mithun) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं और खबर यह है कि दोनों अरेंज मैरिज (arranged marriage) करने जा रहे हैं। मीडिया खबरों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved