अपने पहले ट्वीट में केआरके ने लिखा-”शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की हर फिल्म ट्विटर और मन्नत पर ब्लॉकबस्टर है। लेकिन शाहरुख खान को समझना चाहिए कि 130 करोड़ भारतीय ना तो ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं और ना ही मन्नत जाते हैं और ना ही 50 से अधिक के उम्र के एक्टर्स, खासकर खानों की फिल्में देखने में दिलचस्पी रखते हैं। इसलिए हिट फिल्म बनाने के लिए उनके पास बहुत कम ऑप्शन बचे हैं।’वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा-‘शाहरुख खान ने बीते 9 सालों में 7 फिल्में दी हैं। इसमें हैपी न्यू ईयर, दिलवाले, फैन, रईस, जब हेरी मेट सेजल, जीरो, डियर जिंदगी शामिल हैं। और उनकी तीन फिल्में पठान, डंकी और जवान जल्द रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों के अच्छा करने की आशा करते है।’ केआरके के इन ट्वीट्स पपर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।