img-fluid

वर्ल्ड कप में भारत का विजयी अभियान जारी, नीदरलैंड्स को 56 रनों से रौंदा

October 27, 2022

नई दिल्ली: पाकिस्तान पर जीत के साथ टी20 विश्व कप में शानदार आगाज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में अपनी सफलता का सिलसिला बरकरार रखा है. सुपर-12 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने उम्मीदों को मुताबिक नेदरलैंड्स को बिना किसी मुश्किल के 56 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ फिफ्टी को विराट कोहली और रोहित शर्मा के अर्धशतकों का अच्छा साथ मिला, जिसके दम पर भारत ने 179 रन बनाए. फिर अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में गेंदबाजों ने नेदरलैंड्स को 123 रनों पर ही रोक दिया.

मेलबर्न के महामुकाबले के बाद टीम इंडिया के सामने सिडनी में नेदरलैंड्स की चुनौती थी. अपने पहले मैच में बांग्लादेश से करीबी मुकाबला हारने के बाद नेदरलैंड्स के लिए ये मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की थी. भारत के टॉप ऑर्डर को पहले 10 ओवरों में खुलकर रन बनाने का मौका नहीं मिला था.

राहुल की बदकिस्मती
पहले मैच की तरह एक बार फिर ओपनर केएल राहुल सस्ते में निपट गए. हालांकि, इस बार गलती ये थी कि राहुल और कप्तान रोहित शर्मा के बीच फैसला लेने में एक गलती हुई. तीसरे ओवर में पॉल वैन मीकरन की गेंद पर उन्हें LBW आउट करार दे दिया गया लेकिन भारत ने DRS नहीं लिया और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि रिप्ले में दिखा था कि गेंद स्टंप्स पर नहीं लग रही था.


रोहित-कोहली-सूर्या का कमाल
हालांकि, कप्तान रोहित ने जरूर एक अच्छी पारी खेली और पहले मैच की नाकामी को भुलाते हुए एक अच्छा अर्धशतक जमाया. हालांकि, 12वें ओवर में रोहित के आउट होने के वक्त भारत का स्कोर सिर्फ 84 रन ही था. ऐसे में रफ्तार बढ़ाने की जरूरत थी और सूर्यकुमार यादव के आते ही वो देखने को मिला.

पाकिस्तान के खिलाफ तेज शुरुआत के बावजूद छोटे स्कोर पर आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग की और भारत की धीमी पारी को रफ्तार दी और कोहली के साथ मिलकर भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान कोहली अपनी पूरी लय में नहीं थे लेकिन उन्होंने सूर्या का बखूबी साथ निभाया और लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया. वहीं सूर्या ने भी पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. दोनों के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई.

भुवी की बेहतरीन शुरुआत
वहीं एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार की ओर से टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत मिली. अनुभवी पेसर की स्विंग का सामना करना नेदरलैंड्स के बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ. भुवी ने पारी की शुरुआत में ही लगातार दो मेडन ओवर कराए, जिसमें दूसरे ओवर में उन्होंने ओपनर विक्रमजीत सिंह को बोल्ड भी कर दिया.

Share:

12 गेंदों में भुवनेश्वर कुमार ने नहीं दिया 1 भी रन, बना दिए रिकॉर्ड

Thu Oct 27 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप-2022 का शानदार आगज किया था और पहले मैच में पाकिस्तान को मात दी थी. टीम इंडिया दूसरे मैच में गुरुवार को नेदरलैंड्स के सामने उतरी और इस मैच में भी उसने शानदार खेल दिखाया. टीम इंडिया का एक अनुभवी गेंदबाज इस मैच में एक खास काम कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved