मोहनगंज: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मस्जिद बनवाने के नाम पर अवैध वसूली करना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया. जहां निर्माणाधीन मस्जिद के बाहर लोगों से चंदा मांगने गए बुजुर्ग मुस्लिम को लोगों ने तालिबानी सजा दी. पहले तो पीटा उसके बाद कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाई. वहीं, बुजुर्ग को उठक बैठक करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस घटना से गांव में दहशत फैल गई.फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
दरअसल, ये मामला जनपद अमेठी के थाना मोहनगंज क्षेत्र के गांव आशापुर का है. जानकारी के मुताबिक, तिलोई कस्बे के रहने वाले बुजुर्ग शख्स आलीशान जोकि मस्जिद बनवाने के नाम पर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जाकर अवैध वसूली करता था. वहीं, आज सुबह आलीशान जब आशापुर गांव पहुंचा, जहां एक निर्माणाधीन मस्जिद पर काम चल रहा था. इसी बीच वहां मौजूद लोगों से आलीशान ने तिलोई कस्बे में मस्जिद के निर्माण को लेकर चंदा मांगा, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बुजुर्ग आलीशान से पूछताछ शुरू कर दी.
10 बार कान पकड़कर करवाई उठक-बैठक
ऐसे में स्थानीय लोगो द्वारा की गई पूछताछ में मस्जिद बनवाने का मामला फर्जी निकला, जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने बुजुर्ग की कान पकड़ कर उठक-बैठक भी करवाई. इस दौरान बुजुर्ग को कान पकड़कर उठक बैठक करवाने का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है एक बुजुर्ग को कान पकड़कर 10 बार उठक बैठक करवाया जा रहा है. इस दौरान उठक बैठक करते हुए बुजुर्ग कह रहा है कि आज के बाद किसी गांव में किसी चंदे के लिए नही निकलेंगे. इतना ही नही वीडियो बनाने वाला शख्स बता रहा है की ये व्यक्ति चोर और डकैत है. इन्हें मस्जिद के नाम पर कोई कभी चंदा न दे. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने वीडियो बनाया है वो पूर्व प्रधान के घर के रहने वाले है.
थाना प्रभारी बोले- मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले पर मोहनगंज प्रभारी निरीक्षक ज्ञानचंद्र शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो का मोहनगंज पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बुजुर्ग मुस्लिम और कानून को अपने हाथ में लेने वाले कई लोगों को चिन्हित करते हुए थाने बुलवाया है. फिलहाल अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved