सिरोंज। हर साल दिवाली की रात और अगले दिन नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों खेलने का काम किया जाता है कुछ लोग शौक के लिए करते हैं तो कुछ लोग हार जीत के लिए इस खेल को बड़े स्तर पर खेलते हैं। इनको पकडऩे के लिए पुलिस पहुंची पर यह लोग पुलिस को चकमा देकर भागते यह भी नजर आए कुछ बड़े जुहा फंडों पर पुलिस नहीं पहुंच पाई कुछ को पुलिस ने पकड़ भी लिया। वही दीपावली पर ज्यादा मात्रा में जुआ खेलने वालों के द्वारा जुए पर दांव लगाने का काम किया जाता है कई जगह पर तो लाखों रुपए इस खेल में लगा दिए जाते हैं ,जीतने वाले खुश होते हैं और हारने वालों को मायूसी हाथ लगती है ।वैसे जुए के खेल में खेलने वाले को हमेशा नुकसान होता है इसके बाद भी जुए का खेल खेलने वाले जुआ खेले बगैर मानते नहीं है दूसरी ओर कई लोग इसको शुभ मानकर दीपावली खेलते हैं ।
दूसरी ओर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह जुआ खेलने के लिए भी लग रही । जहां पर हार जीत का खेल चलता रहा इन खेलने वालों की जानकारी पुलिस को नहीं लगी कई जगह पुलिस दबिश देने के लिए पहुंची पर पुलिस की गाड़ी को आते देख मौके से भाग गए और कुछ जगह जुआ खेलते हुए पुलिस ने जुआरियों को धर दबोचा। वही बड़े जुआरियों पर पुलिस का हाथ नहीं पहुंच पाया और पुलिस को चकमा देकर यहां लोग रात भर दांव लगाते रहे। थाना प्रभारी बृजेश भार्गव ने बताया कि जुआ खेलने वालों को पकडऩे के लिए लगातार पुलिस की टीम में घूमती रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved