इन्दौर। क्राइम ब्रांच ने सिकलीगरों से पिस्टल खरीदकर बाइक से उज्जैन जा रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन पिस्टल जब्त की। तीनों पुराने बदमाश हैं। एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगनकर ने निर्देश दिए हैं कि अवैध हथियारों के सौदागरों पर लगातार नजर रखी जाए।
इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश सेंधवा के एक सिकलीगर से दस-दस हजार में तीन देसी पिस्टल खरीदकर उज्जैन जा रहे हैं। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों को पकड़ लिया। उनके नाम हर्षित परमार, साहिल खान और अयान अंसारी हैं। बताते हैं कि तीनों पर उज्जैन के विभिन्न थानों में चार से पांच केस दर्ज हैं। आरोपियों ने सिकलीगर की जानकारी भी दी है।
अब एक टीम सिकलीगर की तलाश में भेजी जा रही है। वहीं यह भी पता चला है कि ये लोग पहले भी सिकलीगरों से हथियार लेकर उज्जैन गए हैं, जहां अन्य बदमाशों को बेचे हैं। उनके पकड़े जाने की सूचना उज्जैन पुलिस को भी दी गई है। वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच ने ट्रांसपोर्टरों के साथ धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो अब तक देश भर में ठगी की कई वारदात कर चुके हैं। क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने आगरा के दुर्गेश तथा नोएडा के हिमांशु गिरी को गिरफ्तार किया
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved