• img-fluid

    दिवाली पर जहरीला मध्यप्रदेश, उज्जैन सबसे ज्यादा प्रदूषित

  • October 26, 2022

     

    भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर के बाद इंदौर
    भोपाल। दिवाली (Diwali) पर जमकर पटाखे फोड़े गए। नतीजतन मप्र की फिजा खराब हो गई। सबसे ज्यादा प्रदूषित उज्जैन (Ujjain) हो गया, जहां एयर क्वालिटी (Air Quality) 267 तक पहुंच गई। वहीं जबलपुर (Jabalpur), इंदौर (Indore), ग्वालियर ( Gwalior) व भोपाल (Bhopal) में भी हवा का स्तर कमजोर कैटेगरी पर पहुंचा। एक्यूआई (AQI) का स्तर भोपाल में 255, ग्वालियर में 231,जबलपुर में 225, इंदौर में 210,कटनी में 224 व रतलाम में 236 रिकॉर्ड किया गया।


    एनजीटी की कड़ाई के बावजूद मध्य प्रदेश में पटाखों को छोडऩे के लिए तय नियमों पालन नहीं हुआ। प्रदेश में वायु प्रदूषण अपने तय मानक से अधिक दर्ज किया गया। दीपावली के बाद मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल में दर्ज हुआ एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर बिगड़ा पाया गया। मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों के सामने आए आंकड़ों में सबसे ज्यादा प्रदूषित उज्जैन शहर दर्ज किया गया, जहां एयर क्वालिटी का स्तर 267 तक पहुंच गया।
    इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के चार प्रमुख शहरों के हाल भी कोई अच्छे नहीं रहे। प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर उज्जैन था। यहां एक्यूआई का स्तर 267 था। जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में भी हवा का स्तर पूर कैटेगरी पर पहुंचा। एक्यूआई का स्तर भोपाल में 255, ग्वालियर में 231, जबलपुर में 225, इंदौर में 210, कटनी में 224 तथा रतलाम में 236 रिकॉर्ड किया गया।

    Share:

    PM मोदी करेंगे गृह मंत्रियों, गृह सचिवों, DGP की बैठक को संबोधित, आंतरिक सुरक्षा पर होगा विचार विमर्श

    Wed Oct 26 , 2022
    नई दिल्ली। दिवाली पर्व के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गृह मंत्रियों और राज्यों के डीजीपी के चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि यह कार्यक्रम हरियाणा के सूरजकुंड में 27 और 28 अक्तूबर को होगा। राज्यों के गृह सचिव, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved