• img-fluid

    सरकार खत्‍म कर सकती है नया टैक्‍स रेजिम, क्‍यों तीन साल में ही खींचना पड़ेगा कदम?

  • October 25, 2022

    नई दिल्‍ली: अगले साल 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में सरकार पर्सनल इनकम टैक्‍स को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है. मामले से जुड़े एक उच्‍च अधिकारी का कहना है कि वित्‍तवर्ष 2023-24 के बजट में नए टैक्‍स रेजिम को समाप्‍त करने की घोषणा हो सकती है. इसके तहत करदाताओं को कम टैक्‍स की दर का विकल्‍प मिलता है, लेकिन टैक्‍स छूट वाले निवेश विकल्‍पों का लाभ खत्‍म हो जाता है.

    फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस के मुताबिक, मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने वित्‍तवर्ष 2020-21 में नया टैक्‍स रेजिम लागू किया था. इसमें करदाताओं को कम दर वाले टैक्‍स स्‍लैब का विकल्‍प मिलता है. हालांकि, इस रेजिम को अपनाने वाले करदाताओं को किसी भी निवेश पर टैक्‍स छूट का लाभ मिलना बंद हो जाता है. अब जबकि नया टैक्‍स रेजिम शुरू हुए तीन साल बीतने को हैं, लेकिन ज्‍यादातर करदाताओं ने पुराने टैक्‍स स्‍लैब को ही अपना रखा है.

    वित्‍त मंत्रालय अभी बजट की तैयारियों में लगा है और आयकर से जुड़े नियमों की समीक्षा भी कर रहा है. अधिकारी का कहना है कि टैक्‍स को लेकर सरकार का मकसद करदाताओं पर बोझ को घटाना है. हमने नया टैक्‍स रेजिम इसीलिए लागू किया था, ताकि कम टैक्‍स ब्रेकेट वाले करदाताओं ज्‍यादा बोझ न आने पाए.

    क्‍यों फेल हुआ नया टैक्‍स रेजिम
    नए टैक्‍स रेजिम के तहत करदाताओं को 2.5 लाख रुपये से ज्‍यादा की आमदनी पर टैक्‍स देना पड़ता है. वहीं, पुराने टैक्‍स रेजिम में 5 लाख रुपये तक की आमदनी टैक्‍स फ्री रहती है. यही सबसे बड़ा कारण है जो करदाता पुराने टैक्‍स रेजिम को अपनाने पर ही जोर देते हैं. हर साल आयकर रिटर्न भरने वाले करीब 75 फीसदी करदाता 5 लाख से कम आमदनी वाले दायरे में आते हैं और उन्‍हें 5 लाख रुपये तक टैक्‍स छूट मिल जाती है. दूसरी ओर, नए टैक्‍स रेजिम में भले ही टैक्‍स की दर कम हो लेकिन इसमें छूट बिलकुल भी नहीं मिलती है. इनकम टैक्‍स वेब पोर्टल क्‍लीयर पर इस साल रिटर्न भरने वाले महज 1 फीसदी करदाताओं ने ही नया टैक्‍स रेजिम अपनाया था.


    कुछ खास बनाए सरकार
    उच्‍चाधिकारी ने बताया कि सरकार को स्‍लैब घटाने के साथ टैक्‍स छूट की सीमा को लेकर कुछ खास प्‍लान बनाना होगा. इससे लोगों को भी फायदा होगा और ज्‍यादा करदाता रिटर्न भरेंगे तो सरकारी खजाने में भी टैक्‍स की वसूली बढ़ेगी. दरअसल, पुराने टैक्‍स रेजिम में 2.5 से 5 लाख तक तो टैक्‍स की दर 5 फीसदी है, लेकिन जैसे ही आपकी आमदनी 5 लाख से ऊपर जाएगी टैक्‍स की दर बढ़कर 20 फीसदी हो जाती है, जो 10 लाख तक यही रहती है. यह किसी भी तरह तर्कसंगत नहीं लगता कि टैक्‍स की दर 5 फीसदी से अचानक बढ़कर 20 फीसदी पहुंच जाए.

    टैक्‍स की दर में कटौती करे सरकार
    टैक्‍स एक्‍सपर्ट का कहना है कि सरकार को पुराने टैक्‍स रेजिम को और भी आकर्षक बनाना चाहिए. अगर सरकार टैक्‍स छूट वाले विकल्‍पों को खत्‍म कर रही है तो उसे टैक्‍स की दर नीचे लानी होगी. बेहतर होगा कि 5 से 10 लाख रुपये की आमदनी को 15 फीसदी की टैक्‍स दर से नीचे लाना चाहिए. 10 से 15 लाख रुपये की आमदनी 20 फीसदी टैक्‍स स्‍लैब से नीचे होनी चाहिए, जबकि 15 लाख से ज्‍यादा की आमदनी को 30 फीसदी के दायरे में रखना चाहिए.

    Share:

    भारत सेमीफाइनल से 6 अंक दूर, देखें पाकिस्तान सहित अन्य टीमों की स्थिति

    Tue Oct 25 , 2022
    नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन आगाज किया है. टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2022) अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. सुपर-12 में हर टीम को 5 मुकाबले खेलने हैं और दोनों ही ग्रुप से सिर्फ 2 ही टीमें सेमीफाइनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved