• img-fluid

    कर्नाटक : एक और लिंगायत संत की मौत, मठ में मृत मिले बसवलिंगा स्वामी, सुसाइड नोट बरामद

  • October 25, 2022

    रामनगर (कर्नाटक) । कर्नाटक (Karnataka) में एक और लिंगायत संत (Lingayat saint) का शव (dead body) मिला है. कर्नाटक के रामनगर (Ramnagar) में श्री कंचुगल बंदेमठ (Sri Kanchugal Bandemath) के एक लिंगायत संत बसवलिंगा स्वामी सोमवार को अपने आश्रम में मृत पाए गए. कुदुर पुलिस ने यह जानकारी दी. इस घटना को आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.

    पुलिस के मुताबिक, 45 वर्षीय बसवलिंगा स्वामीजी का शव मठ में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, जब कंचुगल बंदेमठ के प्रधान पुजारी 44 वर्षीय बसवलिंगा स्वामी ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और भक्तों के फोन कॉल नहीं उठाए तब भक्तों ने सोमवार सुबह उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा.


    इसके बाद कमरे के भीतर का नजारा देख भक्तों में चीख-पुकार मच गई. भीतर संत का शव फंदे से लटका पड़ा था. स्वामी द्वारा लिखा गया दो पेज का सुसाइड नोट भी कमरे में मिला. मठ द्वारा संचालित एक स्कूल के शिक्षक रमेश एल ने पुलिस को यह जानकारी दी. नोट में कथित तौर पर कहा गया है कि मठ के प्रधान पुजारी को कुछ लोगों द्वारा मानहानि की धमकी देकर परेशान किया जा रहा था.

    बंदेमठ 400 से अधिक वर्षों से अस्तित्व में है और पिछले 25 वर्षों से बसवालिंगा स्वामी मठ के पुजारी थे. रामनगर पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज होने के बाद साधु की मौत की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले महीने बेलगावी जिले के बैलाहोंगला तालुक के नेगीनाहला गांव में श्री गुरु मदीवालेश्वर मठ के पुजारी बसवासिद्दालिंगा स्वामीजी मृत पाए गए थे.

    Share:

    म्यांमार की सेना ने अपने ही लोगों पर किया हवाई हमला, 80 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

    Tue Oct 25 , 2022
    बैंकॉक । म्यांमार (myanmar) की सेना (army) ने अपने ही लोगों पर एयर स्ट्राइक (air strike) कर दी है। इन हवाई हमलों में गायकों और संगीतकारों (singers and musicians) सहित 80 से अधिक लोग मारे गए, जो काचिन जातीय अल्पसंख्यक समूह के सालगिरह समारोह में शामिल हुए थे। काचिन कला संघ के प्रवक्ता ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved