• img-fluid

    साल का आखिरी सूर्यग्रहण आज, गर्भवती महिलाओं को भारी पड़ सकती है ये गलती

  • October 25, 2022

    नई दिल्ली। दिवाली के अगले दिन यानी कि आज (today) भारत (India) में साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (last solar eclipse of the year) लगने जा रहा है. मंगलवार 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 32 मिनट पर खत्म हो जाएगा. सूर्य ग्रहण करीब 4 घंटे तीन मिनट (4 hours three minutes) तक चलेगा. वहीं ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले ही शुरू हो गया। सूर्य ग्रहण के सूतक काल में कई चीजों की मनाही की जाती है. खासतौर पर गर्भवती महिलाओं (pregnant women) के लिए अलग नियम हैं, जिनका पालन करना काफी जरूरी हो जाता है।

    क्या न करें गर्भवती महिलाएं
    सूतक काल से सूर्य ग्रहण काल के दौरान तक गर्भवती महिलाएं किसी भी तरह की नुकीली चीज, जैसे चाकू, कैंची का इस्तेमाल न करें. इसके साथ ही किसी भी तरह की सिलाई-कढ़ाई न करें।


    कोशिश करें कि इस समय में घर के अंदर ही रहें और अगर किसी वजह से बाहर निकल रही हैं तो पेट के हिस्से पर गेरू लगाएं. मान्यता है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है।

    वहीं मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं सब्जी काटने से भी परहेज करें. साथ ही अन्य किसी ऐसे यंत्रों का भी इस्तेमाल नहीं करें, क्योंकि ऐसा करने से बच्चे में शारीरिक विकृति आती है।

    भारत में कहां देख सकते हैं सूर्य ग्रहण
    साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में कई शहरों में नजर आएगा. इन शहरों में नई दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी और मथुरा शामिल हैं. वहीं मेघालय के दाईं और असम राज्य के गुवाहाटी के आसपास के बाएं हिस्सों में सूर्य ग्रहण नहीं नजर आएगा।

    Share:

    बांग्लादेश में Cyclone "सितरंग" ने मचाई तबाही, 7 लोगों की मौत, आज भारत के इन राज्यों में देगा दस्तक

    Tue Oct 25 , 2022
    नई दिल्ली। दिवाली की रात साइक्लोन सितरंग (Cyclone Sitrang) के तूफान की चपेट में आने से बांग्लादेश (Bangladesh) में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। एक खबर में आपदा मंत्रालय के प्रवक्ता निखिल सरकार (Nikhil Sarkar) के हवाले से बताया गया कि बरगुना, नारेल, सिराजगंज और द्वीपीय जिले भोला से मौतों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved