img-fluid

MP: दीपावली के दिन नदी किनारे 10 साल के बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप

October 24, 2022

दुर्ग: मध्यप्रदेश के दुर्ग में दीपावली के दिन बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना दुर्ग जिले (Durg District) के अंडा थाना क्षेत्र के रुडतारा गांव की बताई जा रही है. बच्चे की लाश मिलने की सूचना के बाद अंडा थाना पुलिस मौके पर है और इस मामले की जांच की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या की गई है.

बता दें कि बच्चे का नाम समीर साहू (Sameer Sahu) बताया जा रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि सुबह से बच्चा घर से निकला हुआ था. नदी के किनारे कुछ लोग जब पहुंचे तब उन्होंने बच्चे के शव को देखा तो तत्काल अंडा थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची.


मासूम की निर्मम हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या वाली जगह पर काफी लोग इकट्ठा हो गए. सुबह की कुछ लोगों ने समीर के शव को नदी के पास देखा था. वहीं दिवाली के दिन बच्चे की मौत से घर में मातम छा गया और घर वालों का बुरा हाल हो गया. वहीं इस मासूम की हत्या कैसे हुई, किसने उसकी हत्या की, क्यों बच्चे को मारा गया. इन सवालों के जवाब अभी भी किसी को मिले नहीं है. दुर्ग एसपी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी का पता लगाने के निर्देश दे दिए है. जल्द मामले में खुलासा किया जाएगा.

Share:

24 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

Mon Oct 24 , 2022
1, दीपोत्सव : 17 लाख दीपों से जगमगाई प्रभु श्रीराम की अवधपुरी, 15.56 लाख दीपो से बना वर्ल्ड रिकॉर्ड अद्भुत, अलौकिक, अविस्मरणीय… कल्पनातीत सौंदर्य। 17 लाख दीपों (17 lakh lamps) से जगमगाती रामनगरी (Glittering Ramnagari) को जिसने भी देखा, अपलक निहारता ही रह गया। श्रद्धालु हों या सैलानी, सभी अवधपुरी (Awadhpuri) के कण-कण, रज-रज में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved