भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दीपावली के दिन संकल्प लिया है कि प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम होंगे और गड़बड़ी करने वालों,भष्ट्राचार (debauchery) करने वालों पर तुरंत करवाई होगी. साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने नशे के खिलाफ अभियान की बात करते हुए कहा कि सड़क पर शराब (Liquor) पीने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.
शिवराज ने दीपावली पर मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित (addressed to the public) करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी. सीएम ने मंत्रियों और अधिकारियों से बेहतर काम करने का संकल्प दिलवाया.सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में बेहतर काम हो रहे हैं पर कुछ बात ऐसी हो जाती हैं तो मन को कष्ट देती है.ऐसे मामलों में कार्रवाई भी की गई है.
सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी ध्यान रखें कि जनता दफ्तरों के चक्कर ना लगाए. मुख्यमंत्री भू-आवास योजना का क्रियान्वयन हमें शुरू करना है और पट्टे को लेकर अभियान चलेगा.बिना लिए-दिए विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प लें.अगर कोई गड़बड़ करता है तो उसे नहीं छोड़ना है. पर्यावरण जागरुकता के लिए माहौल बनें. यह सिर्फ नशे के खिलाफ अभियान नहीं है. यह नशामुक्ति के खिलाफ अभियान है. सड़क पर शराब पीने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले अब नहीं चलेंगे.गुंडागर्दी करने वाला अब मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं रहेगा.
सीएम शिवराज ने ट्वीट किया,”रामराज हमारा आदर्श है.रामराज का अर्थ है-दैहिक दैविक भौतिक तापा। राम राज नहिं काहुहि ब्यापा।। दीपावली पर मंत्रीगण एवं विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ‘संकल्प बैठक’ की.सुशासन और रामराज की परिकल्पना को साकार करने के लिए संकल्प दिलाया.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved