इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का स्थापना दिवस (foundation day) 1 नवम्बर को मनाया जाएगा और इस अवसर पर हफ्तेभर तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। लगभग ढाई लाख से ज्यादा हितग्राहियों (beneficiaries) को विभिन्न सरकारी योजनाओं (government schemes) का लाभ भी दिलवाएंगे, जिसके चलते प्रशासन (administration) ने विभागवार तैयारियां करवाई है। जन उत्सव (public festival) के रूप में 67वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) के चलते लाड़ली लक्ष्मी (Ladli Laxmi) जैसी तमाम सफल योजनाओं की ब्रांडिंग भी शिवराज सरकार द्वारा जोर-शोर से की जाएगी।
1 नवम्बर को जो इंदौर में विशाल शिविर लगाया जाएगा उसी में 10 हजार हितग्राहियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करते हुए उन्हें स्वीकृति पत्र सौंपे जाएंगे। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 2 लाख 64 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 2 लाख 37 हजार के निराकरण का दावा प्रशासन ने किया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे स्थापना दिवस के सात दिवसीय आयोजन के दौरान संबंधित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दें, जिसमें खाद्यान्न पर्ची के 33 हजार से अधिक, उज्जवला योजना के 5300 , प्रधानमंत्री पथकर योजना के 7790, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना में 3030, किसान कल्याण और क्रेडिट कार्ड योजना में 7 हजार से अधिक, तो मातृ वंदना योजना के 2827, लाड़ली लक्ष्मी के 1887, सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड के 93 हजार से अधिक, तो अटल पेंशन योजना के 7442, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 21232, वृद्धावस्था पेंशन के 6536, विधवा पेंशन के 3178 और जाति प्रमाण-पत्र के 4991 आवेदन संबंधित विभागों को मिले हैं। 1 से 7 नवम्बर तक जन उत्सव के तहत ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें पहले दिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी और फिर योजनाओं की ब्रांडिंग के साथ अन्य गतिविधियां होंगी। नर्मदा और महाकाल पर भी कार्यक्रम होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved