• img-fluid

    भारतीय मूल ऋषि सुनक पीएम की दौड़ में आगे, बोरिस जॉनसन ने अपना नाम लिया वापस

  • October 24, 2022

     

    नई दिल्ली। ब्रिटेन (Britain) के नए पीएम पद के लिए रोज नए और रोचक घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। पहले जहां विदेश से छुट्टियां जल्दी खत्म कर वतन लौटे बोरिस जॉनसन (boris johnson) के बारे में चर्चाएं थी कि वो भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को रेस से पीछे हटने के लिए कह रहे हैं। अब उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया है। इस तरह सुनक अब अकेले ही दावेदार हो जाते, तभी एक और सांसद ने उन्हें पीएम पद (PM post) के लिए चुनौती दे दी है। हालांकि फिर भी समीकरण सुनक के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। चलिए समझते हैं क्या है इस वक्त ब्रिटेन में हालात…

    भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Indian-origin sage Sunak) अब कंजर्वेटिव पार्टी की दौड़ में लिज ट्रस को प्रधान मंत्री के रूप में बदलने की दौड़ में सबसे आगे हैं क्योंकि उन्हें 100 से अधिक टोरी सांसदों का सार्वजनिक समर्थन मिल चुका है, जबकि पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन (Former Prime Minister Boris Johnson) ने कहा कि वह पीएम की रेस से अपना नाम वापस ले रहे हैं।


    बोरिस जॉनसन ने जोर देकर कहा कि उनके पास 102 सांसदों का समर्थन है, लेकिन उनके लिए “यह सही समय नहीं है”। इसी के साथ अब ब्रिटेन में पीएम पद के लिए ऋषि सुनक और पेनी मोर्डौंट के बीच तय टक्कर तय मानी जा रही है। उधर, जीत के प्रबल दावेदार ऋषि सुनक को अब तक 147 सांसदों का सार्वजनिक समर्थन प्राप्त हो चुका है।

    पूर्व कैबिनेट मंत्री पेनी मोर्डौंट(Former Cabinet Minister Penny Mordaunt), जिन्होंने खुद को आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है। उनका कहना है कि वह जीतने के लिए मैदान में उतरी हैं। बता दें कि पेनी के समर्थन में केवल 24 सांसद हैं।

    उधर, कंजर्वेटिव पार्टी ने अपने एक बयान में कहा है कि उनका उद्देश्य सोमवार तक 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर एक नया प्रधान मंत्री खड़ा करना है। इससे पहले 42 वर्षीय ऋषि सुनक लिज ट्रस के साथ पीएम पद की रेस में थे और दूसरे नंबर पर रहे थे।

    Share:

    शेयर बाजार में आज एक घंटे के लिए मुहूर्त कारोबार, इन शेयरों में ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद

    Mon Oct 24 , 2022
    नई दिल्‍ली । आर चौकसी के एमडी देवेन चौकसी कहते हैं कि मुहूर्त कारोबार (business) का एक अपना महत्व है। इसी के साथ संवत 2079 की शुरुआत होगी। हर निवेशक (investor) को इस दिन कुछ न कुछ खरीदारी (shopping) करनी चाहिए। ठीक उसी तरह, जैसे हम सोने-चांदी की खरीदारी धनतेरस में करते हैं। उनके मुताबिक, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved