img-fluid

हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

October 23, 2022

मेलबर्न। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से 160 रन का लक्ष्य मिला है। इस टारगेट के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही है और उसने 31 के स्कोर पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। भारत को मैच जीतने के लिए खबर लिखे जाने तक अंतिम 5 ओवर में 60 रनों की दरकार है। हार्दिक पांड्या और रन चेज मशीन विराट कोहली क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। बीच, हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है।


हार्दिक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन बनाने और साथ ही 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। हार्दिक ने पहले तो गेंदबाजी में कमाल करते हुए चार ओवर में केवल 30 रन खर्च किए और फिर तीन बड़े विकेट चटकाए। इनमें उन्होंने शादाब खान, हैदर अली और फिर मोहम्मद नवाज का विकेट अपने नाम किया। भारतीय ऑलराउंडर ने फिर बल्लेबाजी में भी आकर विराट के साथ एक शानदार साझेदारी की।

मैच की बात करें तो पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने नाबाद 52 और इफ्तिखार अहमद ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने 8 गेंदों पर 16 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली।

Share:

निजामुद्दीन दरगाह पर RSS नेता ने जलाए दीए, धर्म परिवर्तन को बताया खतरा

Sun Oct 23 , 2022
नई दिल्ली। पूरे देश में दीपावली को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। एक तरफ जहां बाजार गुलजार हैं वहीं दूसरी ओर नेताओं की दीए जलाने की खबरें भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसी ही एक खबर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह से आ रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के राष्ट्रीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved