नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच के साथ आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत कर रही हैं. इस विश्व कप में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. ये पहला मौका है जब रोहित किसी विश्व कप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. रोहित ने रविवार को जैसे ही मैदान पर टॉस करने के लिए कदम रखा उन्होंने एक एक रिकॉर्ड बना दिया. क्या है ये रिकॉर्ड बताते हैं आपको.
ये आईसीसी टी20 विश्व कप का आठवां चरण है. इसकी शुरुआत 2007 से हुई थी. तब से लेकर अब तक रोहित ने सभी टी20 विश्व कप में शिरकत की है. वह इकलौते खिलाड़ी हैं जो अभी तक सभी आठों टी20 विश्व कप का हिस्सा रहे हैं.
2007 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीता था रोहित तब भी टीम का हिस्सा थे. इसके बाद 2009, 2010, 2012, 2014, 2014, 2016, 2021 में टी20 विश्व कप खेले गए और रोहित ने सभी में शिरकत की.
एक और खिलाड़ी है जो इस विश्व कप में रोहित की बराबरी कर सकता है और वो हैं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन. बांग्लादेश सुपर-12 का अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को नेदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. इसी में शाकिब, रोहित की बराबरी कर लेंगे. रोहित कोशिश करेंगे कि अपनी कप्तानी में धोनी वाली सफलता दोहराएं और जो 15 साल का सूखा चला आ रहा है वो खत्म किया जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved