img-fluid

बोल्ड विज्ञापन बना था मलाइका-अरबाज के बीच की प्यार की डोर, ऐसे शुरू हुई थी दिलचस्प प्रेम कहानी

October 23, 2022

डेस्क। मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो बेशक सिनेमा की दुनिया में ए लिस्टेड अभिनेत्री नहीं बन पाईं। लेकिन वह डांस और बोल्डनेस में किसी से कम नहीं हैं। आज मलाइका अरोड़ा अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। मलाइका ने कई फिल्मों में काम किया है और उनके आइटम सॉन्ग फैंस के बीच आज भी काफी पॉपुलर हैं। लेकिन मलाइका अरोड़ा अपने काम से ज्यादा निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में रहती हैं। एक समय था जब मलाइका अरबाज खान की पत्नी थीं और खान परिवार की बहूं। लेकिन आज के समय में वह अर्जून कपूर को डेट कर रही हैं। आइए आज आपको मलाइका की लव लाइफ के बारे में बताते हैं।

बेहद खास थी मलाइका और अरबाज की मुलाकात
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की पहली मुलाकात काफी प्रोफेशनल तारीके से हुई थी। दोनों एक कॉफी ब्रांड के विज्ञापन के शूट के दौरान मिले थे, जो काफी बोल्ड था। यह एड विवादों में भी रहा था। हालांकि, इस एड शूट की वजह से ही मलाइका और अरबाज की गाड़ी चल पड़ी। अरबाज मलाइका को पहल और यहीं पर अरबाज ने पहली बार मलाइका को देखा था और देखते ही उन पर अपना दिल हार बैठे थे। इसके बाद मलाइका और अरबाज की मुलाकातें शुरू हुईं थीं और धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स साथ में किए, जिससे वजह से दोनों को साथ में रहना का ज्यादा से ज्यादा समय मिलने लगा। माना जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को 5 सालों तक डेट किया था।


मलाइका ने किया था शादी के लिए प्रपोज
मलाइका और अरबाज साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे। यह वो समय था जब मलाइका अपने करियर में आगे बढ़ रही थीं लेकिन उन्होंने अपने करियर को किनारे रखते हुए परिवार को चुना। कहा जाता है कि मलाइका ने खुद आगे बढ़कर अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया था और अरबाज भी झट से हां कर दी थीं। दोनों बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक थे लेकिन साल 2017 में अरबाज और मलाइका का रिश्ता टूट गया। शादी के 19 साल बाद मलाइका ने अरबाज से तलाक ले लिया। दोनों का एक बेटा है जो मलाइका के साथ रहता है। हालांकि, बेटे के लिए मलाइका और अरबाज आज भी अच्छे रिश्ते साझा करते हैं।

मलाइका की जिंदगी में अर्जुन की एंट्री
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर आज के समय में बॉलीवुड के पॉवर कपल बन गए हैं लेकिन लोगों ने दोनों का रिश्ता काफी मुश्किल से स्वीकार किया है। मलाइका अर्जुन से 11 साल बड़ी हैं और इसी वजह से जब दोनों का रिश्ता लोगों के सामने आया तो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। इसी वजह से शुरुआती दिनों में अर्जुन और मलाइका ने अपने रिश्ते को छिपाने की भी पूरी कोशिश की थी। लेकिन आज के समय में दोनों एक-दूसरे के साथ खूब सारा क्वालिटी टाइम बिताते हैं और फैंस भी दोनों को साथ देखकर खूश होते हैं।

Share:

Google ने प्‍ले स्‍टोर से हटाए ये खतरनाक एप, आपके फोन में भी हैं इंस्टॉल तो तुरंत कर दें डिलीट

Sun Oct 23 , 2022
नई दिल्ली। गूगल (Google) ने Play Store से 16 ऐप्स को रिमूव किया है. इन ऐप्स को बैटरी ड्रेन की वजह से हटाया गया है. ये ऐप जिन यूजर्स के फोन्स में मौजूद थे, उनके डिवाइसेस की बैटरी (Device battery) तेजी से खत्म हो रही थी. सिर्फ ज्यादा बैटरी ही नहीं बल्कि ये ऐप्स चुपके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved