img-fluid

T20 World Cup : आज फिर सामने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें

October 23, 2022

सिडनी। आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) 2022 के सुपर-12 राउंड के अपने पहले मैच में रविवार को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीमें आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम हाल ही में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को टी-20 सीरीज में हराकर आई है। न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के साथ खेली गई ट्राई सीरीज जीतकर पाकिस्तान भी उत्साहित है।

भारत का टॉप ऑर्डर उसकी सबसे बड़ी ताकत है। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा। इस मंच पर विराट कोहली टीम के लिए सबसे बड़ी उम्मीद रहेंगे। इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव पर सबकी नजरें टिकी होंगी।

भारत संभावित एकादश: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी।


वर्तमान में सीमित ओवर क्रिकेट की सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की है। लय में होने पर ये किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। टीम का मध्यक्रम कुछ कमजोर है, जिससे उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी गेम चेंजर हो सकते हैं।

पाकिस्तान संभावित एकादश: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर।

बारिश की संभावना पर रोहित ने कहा- टीम कम ओवरों के मैच के लिए तैयार
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर बारिश के खतरे को स्वीकार करते हुए कहा कि इन चीजों को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है और टीम कम ओवरों के मैच के लिए तैयार है।

रोहित ने कहा, ‘हमें उसके लिए तैयार रहना होगा। ये चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं। हम यह सोचकर आएंगे कि यह 40 ओवर का मैच है और अगर नहीं तो हम 20 ओवर के मैच के लिए भी तैयार हैं।’

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी टीम ने 2021 टी 20 विश्व कप में भारत से बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि उन्होंने बेहतर खेला।

रोहित ने कहा, “पाकिस्तान ने 2021 विश्व कप में हमें हरा दिया क्योंकि उन्होंने बेहतर खेला और एशिया कप में उन्होंने हमें हराया और हमने भी उन्हें पहले एक मैच में हराया। सौभाग्य से हम एशिया कप में दो बार उनके खिलाफ खेले।”

रोहित ने टीम में जसप्रीत बुमराह के प्रतिस्थापन के बारे में भी बात की।

रोहित ने कहा, “जब बुमराह चोटिल थे तो हम चाहते थे कि उनकी जगह कोई अनुभवी गेंदबाज टीम में शामिल हो और शमी के पास उतना अनुभव है। हम जानते हैं कि वह नई गेंद से बहुत अच्छे हैं। हम उसे एक पुरानी गेंद देना चाहते थे और उसे एक चुनौती देना चाहते थे। वह चुनौती के लिए तैयार हैं।”

बता दें कि दोनों देशों के प्रशंसक इस मैच को लेकर उत्साहित हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बारिश खेल बिगाड़ सकता है। 25 अक्टूबर तक मेलबर्न में बारिश की भारी संभावना है।

मैच के दिन 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो ने मौसम की भविष्यवाणी करते हुए कहा,”बादल छाए रहेंगे। बारिश की बहुत अधिक (95 प्रतिशत) संभावना है, दोपहर और शाम को सबसे अधिक संभावना है। रविवार को 4 से 10 मिमी बारिश होने की संभावना है।”

Share:

आईसीआईसीआई बैंक को दूसरी तिमाही में 8006.99 करोड़ रुपये का मुनाफा

Sun Oct 23 , 2022
-वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में मुनाफा में 31.43 फीसदी की उछाल नई दिल्ली। निजी क्षेत्र (Private Sector) के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (second quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 31.43 फीसदी (Profits up 31.43 per cent) बढ़कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved