img-fluid

छठ महापर्व को लेकर तैयार होने लगे गंगा घाट

October 22, 2022


पटना । छठ महापर्व को लेकर (For Chhath Mahaparv) गंगा घाट (Ganga Ghat) तैयार होने लगे है (Getting Ready) । गंगा के जलस्तर में कमी के बाद कई कच्चे घाटों की स्थिति सुधारने में भी जिला प्रशासन जुटा है। लोक आस्था के इस चार दिवसीय महापर्व को लेकर पक्के घाटों की सीढ़ियों पर जमी मिट्टी हटाई जा रही है। कच्चे घाटों पर, जहां दलदल है, वहां संपर्क पथ बनाने का काम किया जा रहा है।


अधिकारियों ने बताया कि 25 अक्टूबर के बाद बैरिकेडिंग का काम प्रारंभ होगा। खतरनाक तथा अधिक जलस्तर वाले इलाकों की बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके अलावा अस्थायी चेंजिग रूम की भी व्यवस्था की जा रही है। पटना के एक अधिकारी ने बताया कि गंगा के जलस्तर में कमी आई है, लेकिन कच्चे घाटों पर दलदल की स्थिति बनी हुई है। बांसघाट और कलेक्ट्रेट घाट पर अब भी पानी जमा है।

अधिकारियों का कहना है कि 28 अक्टूबर तक सभी घाटों को तैयार कर लिया जाएगा। वे घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। गंगा के जलस्तर में लगातार कमी आ रही है। छठ पूजा के लिए दानापुर से दीदारगंज तक 105 घाटों को चिह्न्ति किया गया है। इन सभी घाटों की स्थिति का जायजा लेने के लिए 21 टीमें गठित की गईं हैं। उल्लेखनीय है कि छठ की शुरूआत 28 अक्टूबर से होगी।

Share:

75 हजार युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपकर रोजगार मेले का शुभारंभ किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Sat Oct 22 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को 75 हजार युवाओं को (To 75 Thousand Youth) एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपकर (By Handing Over Appointment Letters) रोजगार मेले (Employment Fair) का शुभारंभ किया (Launched) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 50 स्थानों पर युवाओं को एक साथ 75 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved