1. अभिनेता सलमान खान को हुआ डेंगू, बिग बॉस 16 को अब यह कलाकार करेगा होस्ट
टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस (Big Boss) इस सीजन में भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। बिग बॉस 16 की खास बात है कि इस बार वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो रहा है जब सलमान खान आते हैं। सलमान खान (Salman Khan) जिस दिन आते हैं बाकी दिनों की अपेक्षा उस दिन की टीआरपी ज्यादा रहती है लेकिन इस हफ्ते फैन्स के लिए परेशान करने वाली खबर आई है। सलमान को डेंगू (Dengue) हो गया है जिसकी वजह से इस हफ्ते करण जौहर (Karan Johar) शो को होस्ट करेंगे। पिछले दिनों ये जानकारी सामने आई थी कि इस हफ्ते सलमान खान नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह करण जौहर ले सकते हैं। अब रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को डेंगू हो गया है। वह आने वाले एपिसोड में नहीं दिखेंगे। अभिनेता जब तक ठीक होकर नहीं आ जाते करण जौहर ही होस्ट करेंगे। हालांकि अभी तक सलमान खान या मेकर्स की ओर से इस पर आधिकारिक रूप से जानकारी सामने नहीं आई है।
2. MP के रीवा में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की भिड़त में 14 लोगों की मौत, 40 घायल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा में आज तड़के दर्दनाक हादसा (tragic accident) हो गया और घर लौट रहे लोगों की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. रीवा में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) में बस और ट्रक समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई. बस और ट्रक की यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बस में कुल 100 से अधिक यात्री सवार थे और मृतकों में से ज्यादातर यूपी और बिहार के रहने वाले थे. इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जो लोग केबिन और फ्रंट सीट पर बैठे थे, उनकी मौतें हुई हैं. इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दुख जताया है. बताया जा रहा है कि तीन गाड़ियां आपस में टकराई थीं और अब तक 14 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. यह बस हैदराबाद से लखनऊ जा रही थी.
3. Sanjay Dutt का बड़ा बयान, ‘अब ज्यादा साउथ फिल्में करूंगा’; बॉलीवुड को दे डाली बड़ी सलाह
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Bollywood actor Sanjay Dutt) इन दिनों साउथ सिनेमा में ज्यादा सक्रिय हैं। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में उन्होंने ‘अधीरा’ बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया था, जिसके बाद अब वह तमिल की ‘थलापति 67’ और कन्नड़ की ‘केडी द डेविल’ फिल्म में नजर आएंगे। हाल ही में, कन्नड़ फिल्म ‘केडी द डेविल’ का हिंदी में टीजर रिलीज हुआ, जिसके इवेंट में संजय दत्त ने बॉलीवुड और साउथ (Bollywood and South) पर एक बार फिर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अब ज्यादा से ज्यादा साउथ की फिल्मों में काम करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में बॉलीवुड को क्या चीज साउथ से सीखनी चाहिए। संजय दत्त ने इवेंट में कहा, ‘मैंने केजीएफ में काम किया और अब मैं डायरेक्टर प्रेम के साथ केडी- द डेविल में काम कर रहा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि अब मैं और साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने वाला हूं।’ इसके साथ उन्होंने कहा कि मैंने केजीएफ और एस एस राजामौली के साथ काम किया। मैंने देखा कि यहां बहुत पैशन, प्यार और एनर्जी के साथ फिल्में बनाई जा रही हैं तो मुझे लगता है कि बॉलीवुड को यह सब नहीं भूलना चाहिए। संजय दत्त का मानना है कि बॉलीवुड को अपनी जड़े कभी नहीं भूलनी चाहिए।
4. यहीं मरेंगे या पढ़ेंगे, यूक्रेन में फंसे 1500 छात्रों का स्वदेश वापसी से इनकार, सलाह नामंजूर
युद्धरत यूक्रेन (warring ukraine) में फंसे 1500 भारतीय छात्रों ने स्वदेश वापसी से इनकार कर दिया है। उन्होंने साफ कह दिया है कि वे यहीं पढ़ेंगे या मरेंगे। इस दौरान यदि मर गए और ताबूत में आना पड़ा, तो भी उन्हें मंजूर है। उनके पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। पिछले करीब नौ माह से यूक्रेन व रूस के बीच जबर्दस्त जंग जारी है। जंग में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। सैकड़ों भारतीय छात्रों समेत लाखों लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं, लेकिन अब भी वहां 1500 भारतीय छात्रों के फंसे होने की जानकारी मिली है। ये छात्र भारत सरकार के दिशा निर्देश नहीं मान रहे हैं और स्वदेश लौटने से इनकार कर रहे हैं। यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों का आरोप है कि भारत सरकार ने उनके समक्ष कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। इन छात्रों में से कुछ छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों की भावी पढ़ाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है। इस पर एक नवंबर को सुनवाई होगी। यूक्रेन में अटके छात्रों को भी इसका इंतजार है।
5. ट्रेन के स्लीपर कोच के कॉरिडोर में नमाज पढ़ने का वीडियो हुआ वायरल
ट्रेन के अंदर नमाज़ (Prayer inside the train) पढ़ने का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि चलती ट्रेन में 4 लोगों ने नमाज़ पढ़ी. कहा जा रहा है कि इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने खुद शूट किया. दावा किया जा रहा है कि जिस वक्त नमाज पढ़ी जा रही थी उस वक्त ये ट्रेन खड्डा रेलवे स्टेशन के पास थी. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नमाज के दौरान यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया. 28 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्लीपर क्लास के कॉरिडोर में चार लोग नमाज़ अदा कर रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग आगे की तरफ जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नमाज़ खत्म होने तक इंतज़ार करने के लिए कहा गया. ये घटना 20 अक्टूबर की है, भाजपा नेता और पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने इंडिया टूडे से बातचीत करते हुए कहा कि वो सत्याग्रह एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे, जब उन्होंने चार लोगों को नमाज अदा करते हुए देखा. उन्होंने कहा, ‘मैंने ये वीडियो बनाया है. उन्होंने स्लीपर कोच में नमाज अदा की. इससे असुविधा हुई क्योंकि दूसरे यात्री ट्रेन में प्रवेश करने या बाहर निकलने में सक्षम नहीं थे. वे सार्वजनिक स्थानों पर नमाज कैसे पढ़ सकते हैं? यह गलत था.’
6. CCP मीटिंग में ड्रामा, जिनपिंग ने बेइज्जत कर पूर्व राष्ट्रपति को निकाला बाहर
चीन में 20 नेंशनल कांग्रेस पार्टी (National Congress Party) के दौरान एक अजीब सी घटना देखने को मिली है। चीन में शी जिनपिंग (Xi Jinping) की तानाशाही की तस्वीरें सामने आई है। आज कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के संपन्न कार्यक्रम के दौरान चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ (Hu Jintao) की बेइज्जती की तस्वीर सामने आई है। करीब 79 साल के जिंताओ को बीच बैठक से जबरन बाहर कर दिया गया। ये पूरा ड्रामा उस वक्त हुआ जब चीन के ग्रेट हॉल सिनेमा पर संपन्न समारोह चल रहा था। बता दें कि यही वो बैठक है जिसमें राष्ट्रपति के तौर पर शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगनी है साथ ही ये भी खबर है कि इस बैठक के साथ बड़ा उल्टफेर होने जा रहा है। सोशल मीडिया पर जिनपिंग की तानाशाही का वीडियो वायरल हो रहा है।
7. मनी लॉन्ड्रिंग केसः जैकलीन की अंतरिम जमानत फिलहाल बरकरार, 10 नवंबर को अगली सुनवाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Bollywood actress Jacqueline Fernandez) शनिवार को सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं. वह वकील की वेशभूषा में कोर्ट पहुंचीं. सुनवाई के दौरान अदालत ने ईडी से जवाब दाखिल करने के लिए कहा. केंद्रीय एजेंसी ने इसके लिए समय मांगा. फिर अदालत ने मामले में अगली तारीख दे दी और जैकलीन को मिली अंतरिम जमानत तब तक के लिए बरकरार रखी. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही ईडी जांच में जैकलीन सह आरोपी हैं. उनकी नियमित जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इससे पहले वह 26 सितंबर को कोर्ट में पेश हुई थीं.
8. Linkedin की बड़ी कार्रवाई, एक दिन में 3 लाख ऐपल कर्मचारियों के अकाउंट रिमूव किए
हर साल वेब पर फर्जी अकाउंट (fake account) की तादाद में इजाफा हो रहा है. फेसबुक, और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म के बाद लिंक्डइन पर भी बड़ी संख्या में फेक अकाउंट मिल हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक लिंक्डइन ने 3 लाख से अधिक फेक प्रोफाइल को हटा दिया है. इन प्रोफाइल पर यूजर्स ने खुद ऐपल का Employer के रूप में लिस्टेड किया था. बता दें कि लिंक्डइन 6 लाख लोगों ने खुद को ऐपल के Employer के रूप में लिस्टेड किया हुआ है. लिंक्डइन ने 24 घंटे की अवधि में फेक अकाउंट पर एक्शन लेते हुए Apple को अपने नियोक्ता के रूप में सूचीबद्ध करने वाले प्रोफाइल की संख्या आधी कर दी है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि एक ही दिन में 3,00,000 से अधिक लोगों ने Apple कंपनी छोड़ दिया है. दरअसल, डिलीट किए गए अकाउंट्स, ऐपल के कर्मचारी होने का दिखावा कर रहे थे, जबकि वे कंपनी के कर्मचारी नहीं थे. इन अकाउंट्स में ऐसे प्रोफाइल डिस्क्रिप्शन और तस्वीरों का उपयोग किया गया था, जो एडिटेड या फर्जी थे.
9. J&K चुनाव से पहले तुरुप का इक्का! आरक्षण में बदलाव, कास्ट लिस्ट में 15 नए वर्ग शामिल
आगामी विधानसभा चुनाव (upcoming assembly elections) से पहले जम्मू-कश्मीर में एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने एक अहम घोषणा की है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर आरक्षण अधिनियम 2004 के तहत नए वर्गों को शामिल करके सामाजिक जाति सूची को फिर से बनाने का आदेश जारी किया है. सिन्हा ने इस सूची में 15 नए वर्गों को शामिल किया है. इस लिस्ट में शामिल नए वर्गों में जाट, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, गोरखा, वाघी, पोनी वालस शामिल हैं. जम्मू और कश्मीर सरकार के आरक्षण नियमों के मुताबिक, सामाजिक जातियों को सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत तक आरक्षण है. जम्मू-कश्मीर आरक्षण अधिनियम के तहत जिन नए वर्गों को शामिल किया गया है, उनमें वाघे (चोपन), घिरथ/भाटी/चांग समुदाय, सैनी समुदाय, जाट समुदाय, ईसाई बिरादरी (हिंदू वाल्मीकि से परिवर्तित)मरकबांस/पोनीवालास, सुनार/स्वर्णकर तेली (पहले से मौजूद मुस्लिम तेली के साथ हिंदू तेली), सोची समुदाय, पेरना/कौरो (कौरव), गोरखा, बोजरू/डेकाउंट/दुबदाबे ब्राह्मण गोर्कन, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी (एससी को छोड़कर) और आचार्य शामिल हैं. सरकार ने मौजूदा सामाजिक जातियों के नामों में कुछ बदलाव भी किए हैं.
10. जैकलीन फर्नांडिस को लेकर ED ने किया बड़ा खुलासा
सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (actress Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को इस मामले में दिल्ली कोर्ट की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जैकलीन पर चौंका देने वाले आरोप लगाए हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी (central investigative agency) ने कहा कि अभिनेत्री देश से भागना (flee the country) चाहती थीं. लेकिन एलओसी जारी होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सकीं. इससे पहले सुनवाई खत्म करते हुए कोर्ट ने अभिनेत्री की अंतरिम राहत बढ़ा दी है. मामले में अगली सुनवाई 10 नवंबर को होनी है. बता दें कि दिल्ली कोर्ट (Delhi Court) में जैकलीन की रेगुलर बेल की अर्जी पर ED ने अपना जवाब दाखिल कर जमानत देने का विरोध जताया. अपने जवाब में ईडी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. ईडी ने कहा कि सुकेश से मिले गिफ्टों और पैसों को जैकलीन ने खूब एन्जॉय किया और अपने परिवार के लोगों को भी करवाया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved