img-fluid

रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 13,656 करोड़ रुपये का मुनाफा

October 22, 2022

-अप्रत्याशित लाभ पर कर के कारण दूसरी तिमाही में मुनाफा स्थिर रहा

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आर.आई.एल) (Reliance Industries Limited (RIL)) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (Second Quarter of FY 2022-23) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ (मुनाफा) 13,656 करोड़ रुपये (Integrated Net Profit (Profit) Rs 13,656 crore) पर स्थिर रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 13,680 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।


निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी ने शेयर बाजार को शुक्रवार को बताया कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 13,656 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 13,680 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के मुताबिक अप्रत्याशित लाभ पर कर के कारण दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का लाभ स्थिर रहा है।

कंपनी के जारी बयान के मुताबिक हाल में अप्रत्याशित लाभ पर लगाए गए कर का कंपनी के तेल कारोबार से होने वाली कमाई पर असर पड़ा है। इससे पिछली तिमाही की तुलना में आर.आई.एल के शुद्ध लाभ में 24 फीसदी की कमी आई है। हालांकि, खुदरा और दूरसंचार कारोबार में अच्छी कमाई से समूह को दूसरी तिमाही में लाभ को बनाए रखने में मदद मिली है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

birthday special : इकनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स हैं मल्टी टेलेंटेड Parineeti Chopra

Sat Oct 22 , 2022
बॉलीवुड की चुलबुल और बिंदास अभिनेत्री (chulbul aur bindaas actress) परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का जन्म 22 अक्टूबर, 1988 को अम्बाला के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता पवन चोपड़ा व्यवसायी हैं। परिणीति (Parineeti Chopra) को बचपन से ही पढ़ने लिखने का काफी शौक था। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved