• img-fluid

    इस मशीन को लगाने से मुफ्त मिलेगी बिजली, आनंद महिंद्रा बोले- इंडिया के लिए बढ़िया

  • October 21, 2022

    नई दिल्ली: आम तौर पर जब हम किसी विंड मिल या पवन चक्की (Wind mill) को देखते हैं, तो हमें लंबे-लंबे टावर पर घूमते हुए तीन ब्लेड नजर आते हैं. पर टेक्नोलॉजी (technology) की मदद से ऐसे विंड टरबाइन बनाए जा सके हैं, जहां इन्हें मामूली-सी जगह में घर या ऑफिस की छत (office ceiling) पर भी लगाया जा सकता है. इसका फायदा ये कि इससे आपको मुफ्त बिजली (free electricity) मिलेगी.

    जी हां, ऐसे ही एक विंड टरबाइन का वीडियो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है. इसका नाम है Tulip Wind Turbine. इसकी खासियत ये है कि इसे बेहद कम जगह में कहीं पर भी इंस्टाल किया जा सकता है. इसके लिए ना तो लंबे टावर और ना ही बहुत ज्यादा जमीन की जरूरत पड़ती है.


    इसके दो पंख में से अगर एक पर हवा टकराती है, तो ये उसके अंदर से होकर दूसरे पंख को भी घुमाने लगती है. ऐसे में बेहद कम कीमत और लागत में ये ग्रीन एनर्जी प्रोड्यूस कर सकती है. ये कम हवा में भी बिजली पैदा कर सकत है. इतना ही नहीं ये विंड टरबाइन कई कलर में आता है, यानी आपके होम डेकोर का हिस्सा भी ये बन सकता है. आप अपनी कलर थीम के हिसाब से इसका चुनाव कर सकते हैं.

    इस विंड टरबाइन का वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा-मैं अक्सर सोचता हूं कि पारंपरिक टरबाइन के लिए इतनी सारी जमीन और ऊंचाई पर उन्हें लगाना, आखिर कितना सस्टेनबल है? ऊर्जा पैदा करने के कई तरीकों का स्वागत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के लिए ये ट्यूलिप टरबाइन एक आदर्श है. लागत में कम, जगह भी कम घेरे, साथ ही शहरी और ग्रामीण दोनों जगह के लिए उपयोगी है.

    Share:

    MP: विधानसभा की जर्जर सड़कों की वजह से ऊर्जा मंत्री ने त्यागी चप्पल

    Fri Oct 21 , 2022
    ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले (Gwalior district of Madhya Pradesh) में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) हैरान और परेशान नजर आ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह अपनी ही विधानसभा की जर्जर सड़कों (dilapidated roads of assembly) को नहीं बनवा पा रहे हैं। यही कारण है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved