• img-fluid

    21 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 21, 2022

    1. Omicron का नया वैरिएंट XBB कुछ देशों में लाया कोरोना की नई लहर: WHO

    ओमिक्रॉन (Omicron ) के नए वैरिएंट एक्सबीबी (New Variant XBB) की दस्तक के साथ ही देश में कोरोना महामारी (corona pandemic) को लेकर खौफ फिर बढ़ने लगा है। त्योहारी सीजन (festive season) से कुछ समय पहले ही नए वैरिएंट की पहचान को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड पर है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) (World Health Organization- WHO)) के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (Dr. Soumya Swaminathan) ने कहा कि ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट एक्सबीबी कुछ देशों में संक्रमण के साथ कोरोना की नई लहर लाया है। भारत में कोरोना का यह वैरिएंट तबाही मचाएगा या नहीं? महाराष्ट्र के पुणे में ओमिक्रॉन के एक्सबीबी वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। इस वैरिएंट की पहचान सिंगापुर में हुई थी। दीपावली से पहले कोरोना के नए सब वैरिएंट की दस्तक ने भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि जितना हो सके, कोरोना नियमों का पालन करें और भीड़-भाड़ से बचें। डब्ल्यूएचओ के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने भी माना है दुनिया के जिन-जिन हिस्सों में यह वैरिएंट पाया गया, वहां कोरोना की नई लहर देखी गई।

     

    2. मैक्सिको : तेल टैंकर से टकराने पलटी तेज रफ्तार ट्रेन, आसपास के कई घरों में लगी भीषण आग

    नोर्थ अमेरिका (North America) के मैक्सिको में बड़ा ट्रेन हादसा (train accident) हो गया है. तेज रफ्तार ट्रेन एक तेल टैंकर (oil tanker) से टकराकर पलट गई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई. घटना की तस्वीरें सामने आयी हैं जिसमें ट्रेन पूरी तरह आग की लपटों में दिख रही है. वहीं, घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आसपास के लोग भागते दिख रहे हैं. ट्रेन में आग इस कदर लगी कि आसपास के घर भी आग की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग (fire department) की टीम आग को बुझाने में जुट गई है. सामने आयी तस्वीरों में आग लगने से धुएं का गुबार उठते दिख रहा है.

     

    3. सिर्फ 44 दिन तक ब्रिटेन की पीएम रहीं लिज ट्रस, इस्तीफा देते ही तोड़ डाला ये अनोखा रिकॉर्ड

    ब्रिटेन (Britain) में आर्थिक संकट (Economic Crisis) और सियासी उथल पुथल के बीच लिज ट्रस (Liz Truss) ने प्रधानमंत्री (Prime minister) पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया. वे सिर्फ 44 दिन तक ब्रिटेन की पीएम रहीं. खास बात ये है कि पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के लिए 55 दिन तक रेस चली थी, इसके बाद लिज ट्रस पीएम बनी थीं. उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को मात दी थी. इसी के साथ लिज ट्रस के नाम सबसे कम दिन ब्रिटेन की पीएम रहने का रिकॉर्ड बन गया. इससे पहले ब्रिटेन के पूर्व पीएम जॉर्ज कैनिंग 1827 में 119 दिनों तक सत्ता में रहे थे. उनका निधन हो गया था. ब्रिटेन में सबसे अधिक समय तक पीएम रहने वाले नेता सर रॉबर्ट वालपोल हैं. वे 20 वर्ष 314 दिन तक ब्रिटेन के पीएम रहे.

     


     

    4. जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू को जान का खतरा, सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

    पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इन दिनों पंजाब की पटियाला जेल (Patiala Jail) में बंद हैं. कैद में रहने के दौरान सिद्धू को ये डर सता रहा है कि उनकी जान को खतरा हो सकता है. उन्होंने जेल सुपरिटेंडेंट को पत्र (Letter) लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. इससे पहले मई 2022 में सिद्धू ने जेल की दाल-रोटी खाने से इनकार कर दिया था. इस फैसले का सीधा असर उनकी सेहत पर दिखने लगा था. तबीयत बिगड़ने के बाद सिद्धू को पटियाला के राजिंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनका चेकअप हुआ था. 4 घंटे के चेकअप के बाद उन्हें वापस जेल ले जाया गया था. दरअसल, सिद्धू ने दावा किया था कि उन्हें गेहूं से एलर्जी है, ऐसे में उन्होंने जेल का खाना खाने से इनकार कर दिया था. वे जेल की दाल रोटी नहीं खा रहे थे और सिर्फ सलाद खाकर गुजारा कर रहे थे.

     

    5. 2021 में भीषण गर्मी के कारण भारत को 159 बिलियन अमरीकी डालर की आय का नुकसान

    भारत को 2021 में पड़ी अत्यधिक गर्मी (Excessive heat) से सेवा, विनिर्माण, कृषि और निर्माण क्षेत्रों में करीब 13 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इन क्षेत्रों में देश को अपने सकल घरेलू उत्पाद का 5.4% यानी 159 अरब अमेरिकी डॉलर आय का नुकसान हुआ। अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से तैयार जलवायु पारदर्शिता रिपोर्ट-2022 में कहा गया है कि भारत में गर्मी के संपर्क में आने से 167 अरब संभावित श्रम घंटों का नुकसान हुआ, जो 1990-1999 के मुकाबले 39% अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार यदि वैश्विक औसत तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होती है तो भारत में श्रम उत्पादकता में 1986-2006 के मुकाबले 5% की गिरावट आ सकती है।

     

    6. आतंकियों के हाथ न लग जाएं पाकिस्तान के परमाणु हथियार! बाइडन के बयान ने दिए कई संकेत

    पाकिस्तान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के बयान ने वैश्विक स्तर पर नई चर्चा शुरू कर दी है। यह चर्चा संभावित परमाणु खतरे (potential nuclear threat) को लेकर है। दुनिया के कई देशों को आशंका है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुरक्षित हाथों में नहीं हैं और वे आतंकियों के हाथ लग सकते हैं। दरअसल, बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पाकिस्तान को ‘दुनिया का सबसे खतरनाक’ राष्ट्र कहा था। उनके इस बयान ने दुनिया के अन्य राष्ट्रों का ध्यान इस ओर खींचा। हालांकि, पाकिस्तान ने बाइडन के बयान को खारिज करते हुए इसे तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बताया था। ग्लोबल स्ट्रैट व्यू की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की सरकार, तालिबान और उसके विभिन्न संगठनों व इसके अलावा पाकिस्तान के अंदर अन्य जिहादी समूहों ने परमाणु हथियारों के आतंकवादी हाथों में पड़ने पर चिंता पैदा कर दी है। दरअसल, पाकिस्तान की सरकार तालिबान का गुप्त रूप से समर्थन करती है। दुनिया का मानना है कि पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को आतंकी संगठनों द्वारा चोरी किए जाने का खतरा बना हुआ है।

     


     

    7. पर्यावरण संरक्षण को लेकर PM मोदी की अपील पर रक्षा मंत्रालय ने उठाए कई अहम कदम

    पीएम मोदी (PM Modi) ने पर्यावरण मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन (national convention) को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने 2070 तक नेट जीरो कार्बर उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है. उनका कहना है कि देश का फोकस ‘ग्रीन ग्रोथ’ और ‘ग्रीन जॉब्स’ पर है. मोदी सरकार ने इसके लिए विभिन्न कदम भी उठाए हैं और इन कदमों को सफल बनाने में रक्षा मंत्रालय ने भी अपनी ओर से काफी प्रयास किए हैं. भारतीय सेना ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी ओर से विशेष पहल की है. भारतीय सेना के बेड़े में इलेक्ट्रिकल वाहनों को बड़े स्तर पर शामिल किया जा रहा है. चरणबद्ध तरीके से आर्मी में 48 फीसदी मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिकल करने का लक्ष्य है. वहीं कुल बसों की संख्या का 38 फीसदी इलेक्ट्रिकल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही साथ भारतीय सेना ने चरणबद्ध तरीके से अपने 25 फीसदी हल्के वाहनों को इलेक्ट्रिकल करने की योजना बनाई है. दरअसल अर्थव्यवस्था के धारणीय विकास के साथ-साथ प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए, 2014 के बाद से देश में इलेक्ट्रिकल और प्राकृतिक गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की कवायद तेजी से शुरू की गई. इस क्रम में देश में सीएनजी स्टेशनों की संख्या 2014 में 900 से बढ़कर 2022 में 4500 को पार कर गई है. वहीं पीएनजी कनेक्शनों की संख्या 2014 में 24 लाख से बढ़कर 2022 में 95 लाख तक पहुंच गई है.

     

    8. पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित किया

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने संपत्ति छिपाने के आरोप में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अयोग्य घोषित कर दिया. दरअसल, सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के सांसदों ने अगस्त में पाकिस्तान के चुनाव आयोग के समक्ष में इमरान खान के खिलाफ एक मामला दायर किया था, जिसमें उन्होंने राज्य के भंडार, जिसे तोशाखाना कहा जाता है, से रियायती मूल्य पर खरीदे गए उपहारों की बिक्री से आय का खुलासा करने में विफल रहने के लिए उन्हें अयोग्य करने की मांग की गई थी. पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय पीठ ने इस्लामाबाद में ईसीपी सचिवालय में इमरान खान के खिलाफ फैसले की घोषणा की.

     


     

    9. अग्नि प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, ओडिशा के तट पर गूंजी धमक

    भारत ने ओडिशा के तट (coast of odisha) से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ANI ने रक्षा अधिकारियों से हवाले से जानकारी दी है कि मिसाइल का परीक्षण शुक्रवार को करीब 9.30 बजे हुआ. बता दें कि इससे पहले 14 अक्टूबर को भारत की रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मिसाइल का परीक्षण एक पूर्व निर्धारित सीमा तक किया गया और इसने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य पर पूरी सटीकता के साथ निशाना साधते हुए सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया. मंत्रालय ने कहा, ‘‘आईएनएस अरिहंत द्वारा एसएलबीएम (पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण) का सफल उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च दल दक्षता को साबित करने और एसएसबीएन कार्यक्रम के अनुरूप महत्वपूर्ण है, जो भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का एक प्रमुख तत्व है.’’

     

    10. पाकिस्तान के जरिए भारत में फैले आतंकवाद पर अमित शाह ने दुनिया को दिया ये बड़ा संदेश

    दिल्‍ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंटरपोल (Interpol) के समापन सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान का नाम लिए बना उसकी ओर निशाना साधा. पाकिस्तान के जरिए भारत में फैले आतंकवाद पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया. उन्‍होंने पड़ोसी मुल्‍क का नाम न लेते हुए उस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जो कट्टरता फैलाने की साजिश चल रही है, उसे राजनीतिक दृष्टि से नहीं, बल्कि देश की आतंकवाद की समस्या से देखा जाना चाहिए. गृहमंत्री ने पश्चिमी देशों का नाम लिए बिना कहा कि आतंकवाद (Terrorism) की परिभाषा एक समान होनी चाहिए और आतंकवाद की घटना बड़ी या छोटी के तौर पर नहीं, बल्कि आतंकवाद के खतरे के आकलन पर देखना चाहिए. यह देश की अखंडता के लिए बड़ा खतरा है.

    Share:

    'सितरंग' तूफान के कारण हाईअलर्ट पर बंगाल-ओडिशा

    Fri Oct 21 , 2022
    नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में चक्रवाती तूफान सितरंग (Sitrang Cyclone) अगले कुछ दिनों में दस्तक दे सकता है। ओडिशा व बंगाल सरकार (Government of Bengal) ने तूफान के खतरे को देखते हुए तटवर्ती क्षेत्रों (coastal areas) से लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। मौसम विभाग (weather department) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved