श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Jammu-Kashmir) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष (President) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को उनका सरकारी आवास (Government Bungalow) खाली करने (To Vacate) का नोटिस दिया गया (Notice Served)। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि श्रीगर में स्थित ‘फेयर व्यू हाउस से बेदखल करने का नोटिस मुझे कुछ दिन पहले दिया गया था। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है और उम्मीद के अनुरूप है।’
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नोटिस में इसका उल्लेख किया गया है कि बंगला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के लिए है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह स्थान मेरे पिता (मुफ्ती मोहम्मद सईद) को दिसंबर 2005 में आवंटित किया गया था, जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था। इसलिए प्रशासन की ओर से बताया गया आधार सही नहीं हैं।’ जम्मू कश्मीर प्रशासन ने यह नोटिस जम्मू और कश्मीर सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत कब्जाधारियों की बेदखली) अधिनियम, 1988, संशोधित अधिनियम, 2016 के तहत भेजा है।
उन्होंने कहा कि पहले वो अपनी कानूनी टीम से सलाह लेंगी फिर इस पर विचार करेंगी। उन्होंने कहा,‘मेरे पास ऐसी जगह नहीं है जहां मैं रह सकूं। इसलिए मुझे निर्णय लेने से पहले अपनी कानूनी टीम से सलाह लेंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पास ऐसी जगह नहीं है जहां मैं रह सकूं। इसलिए मुझे निर्णय लेने से पहले अपनी कानूनी टीम से परामर्श करना होगा।’ इस बीच खबर है कि महबूबा मुफ्ती की सुरक्षा को देखते हुए उनके लिए एक और वैकल्पिक घर की व्यवस्था कर दी गई है।
आपको बता दें कि मौजूदा समय जम्मू कश्मीर की पूर्व पीएम गुपकार मार्ग पर स्थित फेयर व्यू नामक सरकारी बंगले में रह रही हैं। गुपकार मार्ग श्रीनगर में सबसे संभ्रांत और पाश इलाकों में से एक माना जाता है। ये बंगला उनके पिता स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद को मुख्यमंत्री के तौर पर आवंटित किया गया था उनके निधन के बाद से महबूबा मुफ्ती यहां रहने लगी थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved