मुंबई: बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें धमकी से भरा एक पत्र मिला है, जिसमें उनका सर तन से जुदा करने की बात कही गई है. उनके महाराष्ट्र के नागपुर स्थित कार्यालय में आए इस पत्र में कहा गया है कि रसूले पाक की शान में सर तन से जुदा. इस पत्र के साथ दो फोटो भेजे गए हैं. इन फोटोज में जमाल सिद्दिकी आरएसएस के एक कार्यक्रम में दिखाई दे रहे हैं. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्हें यह पत्र भेजा गया है.
आरएसएस का गुरुपूजन नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें जमाल सिद्दिकी के शामिल होना कट्टरपंथियों को नागवार गुजरा है. जमानल सिद्दिकी ने नागपुर के सक्करधरा थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है. जमाल सिद्धिकी ने कहा है कि वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. वे पार्टी, देश और समाज के लिए काम पहले से भी ज्यादा शिद्दत से करेंगे.
सिद्दिकी ने शिकायत दर्ज करवाई, कहा- और शिद्दत से लड़ेंगे जनता की लड़ाई
यह पत्र काली स्याही के पेन से लिखा गया है. पत्र की लिपी देवनागिरी और भाषा उर्दू है. पत्र में धमकी देते हुए बेहद सख्त लफ़्ज़ इस्तेमाल किए गए हैं. साफ़ तौर से लिखा गया है कि रसूले पाक की शान में सर तन से जुदा किया जाएगा. बीजेपी नेता को यह पत्र गुरुवार को मिला. पत्र मिलने के बाद जमाल सिद्दिकी ने नागपुर के सक्करदरा पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से इसकी शिकायत की. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
धमकी के पत्र को लेकर हमारे सहयोगी ने जमाल सिद्दिकी से संवाद किया. सिद्दिकी ने कहा कि उनके खिलाफ पहले भी धरना, मोर्चा और प्रदर्शन हुए हैं. अब बात जान से मारने की धमकी तक पहुंच गई है. लेकिन वे इससे डरने वाले नहीं हैं. वे पहले से ज्यादा शिद्दत और मजबूती से जनता की लड़ाई लड़ेंगे. सिद्दिकी ने बताया कि उन्होंने इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी दे दी है.
साथ ही नागपुर पुलिस आयुक्त को भी इसकी जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि ‘ यह इस्लामिक स्टेट’ की ओर से की गई कार्रवाई लगती है. मैं इससे घबराने वाला नहीं हूं. लेकिन सरकार ऐसे कट्टरपंथियों को खत्म करे, यह मांग मैं सरकार से करने वाला हूं.’ फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि पत्र कहां से आया और किस व्यक्ति या संगठन ने भेजा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved