जिलॉन्ग। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के पहले राउंड के 10वें मुकाबले में गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates-UAE) ने नामीबिया (Namibia) को सात रन से हरा दिया। UAE ने सभी टी-20 विश्व कप में कुल छह मैच खेले हैं और उनकी टूर्नामेंट इतिहास में यह पहली जीत है। नामीबिया की इस विश्व कप में तीन मैचों में यह दूसरी हार है। पहले मैच में टीम ने श्रीलंका को हराकर उलटफेर किया था।
UAE ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 148 रन बनाए थे। स्टार ओपनर मुहम्मद वसीम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। 149 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी नामीबिया क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवरों में 141/8 रन ही बना सकी। टीम की ओर से डेविड विसे ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। UAE गेंदबाजों में जहूर खान (20/2) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।
UAE की शुरुआत अच्छी रही, पहले विकेट के लिए वसीम और अरविंद (21) ने 39 रनों (49 गेंद) की साझेदारी की। इसके बाद वसीम ने रिजवान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। रिजवान ने 148.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 29 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की पारी खेलकर अंत तक नाबाद रहे। चौथे विकेट के लिए रिजवान और बासिल हमीद (25*) के बीच 35 रनों (18 गेंद) की साझेदारी हुई।
वसीम अपनी टीम के लिए हर मैच में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्हीं की पारी की बदौलत टीम अच्छे स्कोर तक पहुंच पाई। उन्होंने मैच में 121.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके 3 छक्के भी शामिल रहे। इस फॉर्मेट में वे UAE के लिए पांचवें सर्वाधिक रन (743), दूसरे सर्वाधिक शतक (2) और सर्वाधिक छक्के (49) जमाने वाले खिलाड़ी हैं।
डेविड विजे जब तक मैदान में रहे, नामीबिया की मैच जीतने की उम्मीद बरकरार रही। उन्होंने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा और टीम को मैच में जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगाया। उन्होंने 152.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 55 रन बनाए। इस पारी में तीन चौके और तीन आसमानी छक्के जमाए। ये नामीबिया के लिए इस फॉर्मेट में उनका पहला अर्धशतक रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved