img-fluid

भोपाल के महिला थाने में हुई एसआई की गोद भराई

October 20, 2022

भोपाल। भोपाल (Bhopal) के महिला थाने में एसआई की गोद भराई (SI’s baby shower) का आयोजन हुआ। थाने को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया। स्टाफ (Staff) ने ही मां, बहन, सहेली और अन्य रिश्तेदारों की भूमिका निभाई। महिला थाने में पदस्थ एसआई करिश्मा राजावत (SI Karishma Rajawat) ने टीआई अनीता धुर्वे (TI Anita Dhurve) को चाइल्ड लीव के लिए आवेदन दिया था। ग्वालियर की रहने वाली करिश्मा का आठवां माह है। टीआई ने ना सिर्फ लीव स्वीकृत की बल्कि थाने में ही गोद भराई की रस्म भी कराई।

इसमें एसआई अनीता रघुवंशी ने मां बनकर उनकी गोद भराई की रस्म शुरू की। आरक्षक प्रदीप शर्मा ने भाई बनकर अपना फर्ज निभाया। अन्य महिला स्टाफ बहन, सहेली और अन्य रिश्तेदार बने। वहीं, पुरुष स्टाफ ने मायका पक्ष बनकर अपनी जिम्मेदारी निभाई।


थाने में एक घंटे चले कार्यक्रम में शिकायत लेकर आने वाले लोग भी शामिल हुए। इस मौके पर एसआई करिश्मा ने कहा कि मुझे लगा कि मैं थाने में नहीं घर पर हूं। इस दिन को कभी नहीं भूल पाऊंगी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गोद भराई अनोखी पहल का हिस्सा है। पुलिस कर्मचारी अपना अधिकतर वक्त थाने में गुजराते हैं। एसीपी महिला सुरक्षा निधि सक्सेना ने कहा कि यह पहल यह बताती हैं कि पुलिस प्रशासन संवेदनशील है। वह अपने अधीनस्थ स्टॉफ के साथ है।

Share:

अबतक एक हजार किमी से अधिक की दूरी तय कर ली है भारत जोड़ो यात्रा ने

Thu Oct 20 , 2022
कुरनूल । कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) ने अबतक 1000 किमी से अधिक की दूरी (Distance of More than One Thousand km so far) तय कर ली है (Has Covered) । गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 150 दिनों में लगभग 3500 किलोमीटर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved